Sudarshan Today
बैतूल

नव-क्रांति संकल्पित “सम्यक अभियान” की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*नव-क्रांति संकल्पित “सम्यक अभियान” की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

ललित छत्रपाल भैसदेही

भैंसदही :- नव क्रांति संकल्पित सम्यक अभियान की कार्यशाला विक्रम होटल भैंसदेही में आयोजित हुई। कार्यशाला में संस्थापक सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक श्री भास्कर राव रोकड़े ने शिक्षित बेरोजगार युवाओ की समस्याओं का शोधपरक अध्ययन कर समस्याओ के समाधान हेतु व्यापक अभियान शुरू किया है। नव-क्रांति हेतु संकल्पित “सम्यक अभियान” का शुभारंभ रीवा के ऐतिहासिक पद्मधर पार्क से 2 मई 2022 को किया गया। म.प्र.के स्थापना दिवस के दिन 1 नवंबर 2022 से रायसेन जिले के बरेली नगर से प्रदेश में नव-क्रांति लाने के संकल्प के साथ 45 दिवसीय प्रदेश-व्यापी सम्यक यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा का समापन 15 दिसम्बर 2022 को रायसेन जिले के मंडीदीप में होगा। उसके पश्चात माह जनवरी 2023 में भोपाल में प्रदेश के 5 लाख युवाओ का मेगा कांफ्रेंस होगा।सम्यक अभियान के संकल्प।सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 58 साल लागू करने पर रिक्त होने वाले 5 लाख 30 हजार पदों पर 1 जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 के बीच नियुक्तियां सुनिश्चित कराना।प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन दिलाने हेतु मप्र में न्यूनतम वेतन अधिनियम की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।प्राइवेट कंपनियों व सरकारी विभागों में “आउटसोर्सिंग सिस्टम” से नियुक्तियों पर पाबंदी लगाकर कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के स्थान पर नियमित नियुक्तियां सुनिश्चित कराना।प्राइवेट व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में शिफ्ट डयूटी अधिकतम 8 घंटे की सुनिश्चित कराना । प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को तत्काल न्याय दिलाने हेतु “प्लेसमेंट डिपार्टमेंट” स्थापित कराना। प्राइवेट कंपनियों को कर्मचारियों की अंधाधुंध छटनी के जो अधिकार दे दिये गये हैं, उनमे संशोधन कराके कर्मचारियों के हित मे श्रम कानून की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।प्रदेश में जातिगत जनगणना कराके आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित कराना तथा अर्हकारी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालो के लिए “उत्कृष्ट श्रेणी अर्थात एक्सीलेंस केटेगरी” के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराना।सरकारी कर्मचारियों को अनावश्यक अपमानित करने की परंपरा बन गई है। शिक्षित बेरोजगार युवा कर्मचारियों के सम्मान व स्वाभिमान को बनाये रखने हेतु संकल्पित रहेंगे।राजघरानो ने रियासतकालीन संपत्ति को कोविनेंट मर्जर के विपरीत निजी संपत्ति बना रखा है ,उसे सरकारी घोधित कराके, उसे निवेशित कर प्रदेश में टिही ड्राई -पोर्ट से जोड़ते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाकर, राज्य में फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का विश्व-प्रसिद्ध नेटवर्क स्थापित कर, प्रसंस्करित कृषि उत्पादों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ना व राज्य में इंडस्ट्री-सेंट्रिक कम्युनिटी फॉर्मिंग सिस्टम विकसित करना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमनारायण मिश्रा भोपाल , सन्तोष द्विवेदी , रघुवंश पांडेय एडवोकेट जबलपुर, भूपेश शर्मा भोपाल , शैलेंद्र श्रीवास्तव रीवा , पारुल सिंग भोपाल , डॉ सुरेश उईके भोपाल , चंदू यादव , संतोष परते , अरुण सोलंकी , अरुण कवड़े , गणेश परते , राजू सेवनकर , पंजाब , राजकुमार साहू , रोहित राठौर , राहुल छत्रपाल , महेश धोटेकर , मनीराम परते, दिनेश परते, सुनील कंगाले ,गजानन आठवेकर , विलाश पर्ते , रामराव पर्ते , सुनील अरसे , मोनू धुर्वे सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Related posts

जिला चिकित्सालय में बडी लापरवाही स्लाइन की बॉटल हाथ में पकड़कर बमुश्किल वार्ड तक पहुंची वृद्धा

asmitakushwaha

*भाजपाईयों ने मनाई भारतरत्न अटल जी की पुण्यतिथी*

manishtathore

प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ अंतिम तिथि 30 जून, प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को

asmitakushwaha

आम आदमी पार्टी आठनेर ब्लॉक के समस्त सदस्य करेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार रामू टेकाम का मतदान में समर्थन।

Ravi Sahu

भाजपा के एक जिला पदाधिकारी के निवास पर लिखी गई राहुल को अध्यक्ष बनाने की पटकथा

asmitakushwaha

सरपंच पति ने की उपसरपंच से मारपीट,उपसरपंच ने लगाया आरोप,किसी बात को लेकर दोनो में हो गया विवादशुरू कर दी मारपीट , वीडियो वायरल, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेने जनपद से आये थे अधिकारी, जांच के लिए गए थे साथ वहीं शुरू हुई मारपीट

Ravi Sahu

Leave a Comment