Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जलाभिषेक अभियान में विकास खंड स्त्रीय आयोजन

सुदर्शन टुडे नारायणगंज /मंडला

नारायणगंज – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत रतनपुर चौकी में किया गया बताया गया कि सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया जहां विकासखंड के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में शामिल हुए मंचीय उद्बोधन में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत इंजी. भूपेंद्र वरकडे द्वारा कहा गया की जिस जल को कल तक हम नदी तालाबों मे देखते थे आज हैंडपंप में देख रहे हैं वही आने वाला भविष्य शायद बोतलों में देखेगा बुजुर्गों द्वारा हमेशा जल संरक्षण की नसीहत दिया जाता रहा है आवश्यकता है हमें परंपरागत स्रोतों का संरक्षण व निर्माण करना जिससे जल स्रोतों का स्तर बढ़ सके।
वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा जलाभिषेक अभियान के रूप में आवश्यक कदम उठाया गया है जिसे हम प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही पूरा कर सकते हैं उक्त अभियान का आशय जल है तो कल है।इसे संरक्षित करने से है। कार्यक्रम दौरान उपस्थित अन्य वक्ताओं द्वारा भी अपने अपने वक्तव्य रखे गए पश्चात ग्राम में जागरूकता रैली की गई साथ ही हैंड पंप नदी तालाब जैसे स्थलों में साफ-सफाई भी श्रमदान द्वारा किया गया इसी क्रम में ग्राम पंचायत माडोगढ़ में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों शिक्षा विभाग कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर बालई नदी में बोरी बंधान किया गया साथ ही गांव में जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण का संदेश लोगों को दिया गया जल संरक्षण के संबंध में उपायों पर चर्चा सभा पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।
उपस्थित रहे,, इंजी. भूपेंद्र वरकड़े उपाध्यक्ष जन. पंचा., प्यारी बाई गोठरिया सदस्य जिला पंचा., उजियार आर्मो पूर्व सदस्य जन. पंचा., गुलाब सिंह परस्ते मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस. , मनोज मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा, मुन्नी वाड़ीवा सदस्य जन. पंचा. भूपेंद्र सोयाम सरपंच, सुकल सिंह पट्टा, दीपक पदम, तेज बहादुर सिंह सीईओ, नरेश सैयाम बीआरसी,पुष्पा तेकाम ब्लाक समन्यक जअप,मंगल सिंह मरावी सरपंच,प्रताप माण्डवे,अजय मरावी,कुसुमलाल उइके,सुरेन्द्र परस्ते,धन्नी परस्ते, रेवत बरकड़े, सन्ध्या परस्ते,सहित ग्रामीण जन रहे उपस्थित।

Related posts

*आशा कार्यकर्ताओ ने भैंसवा माताजी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान को दिया ज्ञापन* 

Ravi Sahu

चांचौड़ा के ग्राम पंचायत मुरेला एवं कालापीपल में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी एवम डॉक्टर सोलंकी जी के नेतृत्व में निकाली कांवड़ यात्रा

Ravi Sahu

जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ को जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र और पौधे देकर किया गया सम्मान

Ravi Sahu

बुरहानपुर ऐतिहासिक धरोहर के बाद खाने की चीज़ों से और भी हुआ मशहुर, कौन बनेगा करोड़पति शो में बुरहानपुर की प्रसिद्ध दराबा मिठाई का आया प्रश्न

Ravi Sahu

*ग्राम पंचायत परसेल में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment