Sudarshan Today
बैतूल

देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो पर आखिर कारवाही कब ,,,,,,,

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल जिले के विकास खंड आठनेर की प्राथमिक शाला सूकी में गत 26जनवरी 2024 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान स्कुल के प्रधान पाठक के द्वारा देखने को मिला जहा शासन देश में तिरंगे के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित करता है । 26 जनवरी को सारा देश खुशियां मना रहा था वही दूसरी ओर संस्था प्रमुख द्वारा विधिवत राष्ट्रीय ध्वज फहराने में अनदेखी कर देश का गौरव कहे जाने वाले झंडे का अपमान किया गया । इस बाबत कई समाचार पत्रों में खबरे 30जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई लेकिन विकास खंड अधिकारी आठनेर का वरद हस्त होने के कारण मामला रफा दफा कर दिया गया । उल्लेखनीय है की प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सूकी द्वारा आदम कद खंबे के ऊपरी हिस्से में पर लकड़ी का गत्ता फसा कर सिर्फ ध्वजारोहण की औपचारिकता मात्र पूरी की गई है । देश की शान कहे जाने वाले तिरंगे को लोहे या लकड़ी के खंबे पर गिरी में लकड़ी रस्सी के सहारे न फहराकर लकड़ी के गत्ते में कील के सहारे ठोक दिया गया । जिसकी शिकायत आज बैतूल श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को दी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर संस्थान नई दिल्ली के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता नामदेव उबनारे द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया है इनका कहना है सवाद दाता ने खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर जानकारी मांगी तो कहा गया मैं छुट्टी पर था मुझे इस की जानकारी नहीं अगर दोषी है तो कारवाही निश्चित होनी चाहिए

खंड शिक्षा अधिकारी गिहारे आठनेर

Related posts

कुछ ऐसा ही जज्बा गुरुवार को बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दिखाया,एक किलोमीटर तक खेतों और पगडंडियों से पैदल चले कलेक्टर,

Ravi Sahu

बैतूल, मुलताई और बोरदेही में जीएसटी टीम का छापा, व्यापारियों ने कथड़ी होड़ के घी खाया अब मचा हड़कंप

Ravi Sahu

विधायक ब्रह्मा भलावी ने किया सप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

Ravi Sahu

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP अभियान के पांचवा दिन भैसदेही इकाई ने लगाए 900 पौधे।

Ravi Sahu

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

rameshwarlakshne

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

rameshwarlakshne

Leave a Comment