Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जल मंदिर घर का हुआ शुभारंभ,राहगीरों को मिलेगा ठंडा जल

धार। सामाजिक क्षेत्रों में अग्रीण रहने वाली संस्था प्रेम क्लब द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के कोर्ट रोड पर एक प्याऊ लगवाई हैं, शुक्रवार को प्याऊ घर का शुभारंभ संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। मीडिया प्रभारी आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार स्वर्गीय धीरेंद्र सिंह जी तोमर की स्मृति में प्याऊ लगाने का निर्णय प्रेम क्लब की बैठक में लिया गया था जिसके बाद आज प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।
दरअसल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट में अपनी-अपनी परेशानियों के आवेदन लेकर आते हैं, ऐसे में बाहर से आ रहे ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कत आती है। कई ग्रामीण होटलों से महंगी पानी की बोतल नहीं खरीद पाते हैं, ऐसे में संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस मार्ग पर प्याऊ लगाई जाए। ताकि लोगों को निशुल्क पानी उपलब्ध हो जाए। जिससे राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके। संस्था द्वारा प्रथम चरण के तहत प्याऊ लगाई गई हैं, जल्द ही दूसरे चरण के तहत सकोरे वितरित किए जाएंगे। तथा तीसरी चरण के तहत नगर के प्रमुख चौराहों पर गायों सहित अन्य पशुओं को भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं आए। इसके लिए अब सीमेंट से बनी पानी की टंकियों को रखा जाएगा, ताकि पशु इन टंकियों के माध्यम से ही पानी मिल सके। प्याऊ लगवाने में धार स्टेट के हेमेंद्र सिंह पंवार का भी विशेष सहयोग रहा।

Related posts

*सकल प्रजापत व् हिन्दू समाज राजपुर द्वारा ज्ञापन सोपा गया*।

Ravi Sahu

डाट-फटकार, भविष्य निर्माण की आधारशिला-  एडीजीपी डीसी सागर 

Ravi Sahu

हाई स्कूल हराना से बस स्टैंड तक लोक निर्माण विभाग सड़क का मामला आखिर कब बनेगी सड़क 

Ravi Sahu

खरगोन शहर में भव्यता और आस्था का सागर नवग्रह नगरी में भगवान सिद्धनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ा

Ravi Sahu

निरंकारी मिशन भोपाल का स्वच्छ जल-स्वच्छ मन मिशन भोपाल समेत 900 शहरों में 25 फरवरी को एक साथ की जाएगी सफाई

Ravi Sahu

विश्वकर्मा समाज की बैठक 14 को भगवान विश्वकर्माजी का अवतरण दिवस की तैयारी सहित अनेक सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment