सुदर्शन टुडे भोपाल
सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से प्रोजेक्ट अमृत के तहत “स्वच्छ जल- स्वच्छ मन” परियोजना के दूसरे चरण में निरंकारी मिशन बैरागढ़ 25 फरवरी को प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक संत हिरदाराम नगर के झूलेलाल विसर्जन घाट के सामने स्थित गुलाब उद्यान के समीप तालाब की सफाई करेगा। प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ 25 फरवरी को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में दिल्ली में यमुना छठ घाट, आईटीओ पर किया जा रहा है।