Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भोपाल मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉउन्सिल ने सी बी आई की जांच को दर किनार कर फर्जी पत्र के आधार पर दिये जांच के आदेश 

 संवाददाता दतिया

दतिया सूत्र मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउन्सिल में एक फर्जी शिकायत नर्सिंग छात्र संगठन के नाम पर एक पत्र प्राप्त हुआ लेकिन इस पत्र पर नाही शिकायत कर्ता का नाम था नाही पद था और शिकायत करता के हस्ताक्षर भी नही थे नाही छात्र संगठन का लेटर हेड था लेकिन नर्सिंग कॉउन्सिल ने आनन फानन में फर्जी पत्र पर ही जांच के आदेश जारी कर जिला कलेक्टर दतिया को भेज दिया अब ये फर्जी शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और नर्सिंग कॉउन्सिल की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि प्रदेश में सी बी आईं जांच चल रही है फिर भी कॉउन्सिल अपनी हरकत से बाज नही आ रही है कुछ सूत्रों का यह भी कहना के की कॉउन्सिल के प्रशासक ने पत्र की असलियत की जांच पडताल किये बिना और बिना हस्ताक्षर देखे जिला दतिया कलेक्टर को जांच के आदेश कैसे भेज दिये इस से कॉउन्सिल की कार्य करने की शैली समझ आती है कुछ लोगो का कहना है कि इस तरह के फ़र्जी पत्र के आधार पर सही कॉलेजों को भी ब्लैक मेल किया जाता हैं इस पत्र को लेकर नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने कॉउन्सिल में आवेदन भी दिया है कि ये शिकायत पत्र जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी शिकायत है इसमें शिकायत कर्ता के हस्ताक्षर भी नही है और पद ही अंकित नही है पहले इस पत्र की जांच की जाए फिर कॉलेज की जांच हो अभी प्रदेश में सीबीआई ई जांच भी चल रही हैं जब हमने नर्सिंग छात्र संघटन के प्रदेश प्रभारी प्रकाश पंडित से बात की तो उनका कहना था कि इस पत्र का हमारे संघटन से कोई लेना देना नही है और नही छात्र संगठन बिना हस्ताक्षर बिना पद के कोई आवेदन नही देता है ये पत्र छात्र संगठन का नही है और प्रकाश पंडित का कहना है कि इस फर्जी पत्र की हम भी जांच कराएंगे जो छात्र संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है

प्रकाश पंडित प्रदेश प्रभारी छात्र संगठन भारत

Related posts

सिख धर्म के नवे गुरु श्री गुरू तेग बहादुर साहेब जी का शहीदी दिवस झिरन्या गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया।

Ravi Sahu

पेट्रोल डीजल के भाव कम जनता की राय किसी को खुशी तो किसी को गम 

Ravi Sahu

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी,एक मृत 39 घायल

Ravi Sahu

झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के बाद ज्यादा बिगड़ी हालत महिला की मौत नसरुल्लागंज क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार आखिर क्यों नहीं होती इन पर कार्रवाई

Ravi Sahu

हत्या के आरोपि का 8 दिन में मकान नहीं टूटा तो देवास में होगा आंदोलन सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने दिया टोंकखुर्द में ज्ञापन,,,,,

Ravi Sahu

खरगोन जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सुविधाएं देने 13 से 22 जुलाई तक विकाखण्डों में शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment