Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हत्या के आरोपि का 8 दिन में मकान नहीं टूटा तो देवास में होगा आंदोलन सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने दिया टोंकखुर्द में ज्ञापन,,,,,

टोंकखुर्द,,,,,
आज टोंकखुर्द थाने पर सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने एक ज्ञापन टोकखुर्द एसडीएम के,एल, तिलवारी एव सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल को दिया गया जिसमें कहां गया की एक हाथ व एक आंख से दिव्यांग अरुण पिता देवीलाल शर्मा निवासी कुमारियाराव हाल मुकाम सालमखेड़ी की दिनांक 17/ 2 /2024 की रात लगभग 10:00 बजे के दरमियान ग्राम सालमखेड़ी में खेत पर बने मकान के बाहर बनी ओसारी में सो रहा था तभी कुल्हाड़ी से सिर पर पांच-छह वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी जिससे देवास जिले के ब्राह्मण समाज मैं रोष है जहा स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन में हत्या के एक आरोपी राजकुमार सिंह सेंधव निवासी सालमखेड़ी को गिरफ्तार किया गया है लेकिन आरोपी के साथ हत्या में शामिल तथा षड्यंत्र रचने वाले अन्य लोगों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है जो कि संदेह के घेरे में आता है वही ज्ञापन में कहा गया कि निर्मम हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार का मकान ध्वस्त किया जाए तथा हत्याकांड की साजिश रचने वाले अन्य आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए वही उनके भी मकान को धवस्त किया जाए ताकि ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सके अन्यथा शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण समाज को भी आंदोलन के लिए बाद्धय होना पड़ेगा इस अवसर पर सोनकच्छ तहसील, टोंकखुर्द तहसील, सहित अन्य जगहों के समस्त ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे,,,,।

Related posts

श्री जयंत मलैया के कार्यकाल में मध्यप्रदेश ने सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की

Ravi Sahu

योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किये कार्ड

Ravi Sahu

काँग्रेस की प्रदेश स्तरीय वन अधिकार यात्रा का शुभारंभ जुन्नारदेव से विधायक कार्यालय में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती मनाकर यात्रा का हुआ श्री गणेश

Ravi Sahu

छात्रावास में खाने की गुणवत्ता से लेकर आवश्यक सामग्रियों का आभाव

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 10 अक्टूबर 2023/ जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

Ravi Sahu

राज्य परिवहन बस स्टैंड में होटलों की भट्टी से निकल रहा जहरीला धुंआ,कई दुकानदार है परेशान,नही होती कार्यवाही

asmitakushwaha

Leave a Comment