सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर
पुलिस मुख्यालय के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता चेतनाअभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के समस्त पुलिस इकाइयों को इस और अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिया गया है
इसी क्रम में आज थाना जावर अन्तर्गत *नारी तुम केवल शक्ति हो* स्लोगन के साथ ग्राम कर्मनखेड़ी भंडारा में महिलाओ को जागरूक किया गया जिसमें करीब 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया जिन्हें महिला पर होने वाले अपराध से बचने , 100 डायल , महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर व अन्य हेल्पलाइन नंबर के बारे मे बताया गया। पम्पलेट वितरित किए गए