Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

डाट-फटकार, भविष्य निर्माण की आधारशिला-  एडीजीपी डीसी सागर 

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

हंसते, गाते और हमेशा लगन के साथ कार्य करते रहें- स्थानांतरित कलेक्टर 

शहडोल जिला हर क्षेत्र में बेहतर किया कार्य- भटनागर

 

स्थानांतरित कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

 

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

 

शहडोल। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जो डाट फटकार से कार्य कराया जाता है यह डाटना नही होता है, डाटना फटकारना उत्कृष्टतम की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि डाट-फटकार, भविष्य निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर जहां जा रही है वहां भी ऐसे ही कार्य हमेशा करती रहीं, कामों के प्रति योद्धा है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर के मार्गदर्शन में कई बड़े बड़े प्रशासनिक कार्य किये गए जिसमें हर कार्याें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना किया गया। उन्होंने कहा कि छूटी हुई चीजों को वही पर सुधार करना यह कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की खासियत रही और किसी भी समय को व्यर्थ नही किया। उक्त विचार आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर तरूण भटनागर के स्वागत समारोह में व्यक्त किये।

इस अवसर पर नवागत कलेक्टर तरूण भटनागर ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै हमेशा से सुनता रहा कि शहडोल जिला हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर ने किसी के साथ भेदभाव न करते हुए सबके साथ मिलकर कार्य किया।

 

विदाई समारोह को स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि सभी के ढाई साल का कार्यकाल रहा पता ही नही चला ऐसे शहडोल जिले के अधिकारी व छोटे-छोटे कर्मचारियों का सहयोग था। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी कर्मचारी ऐसे ही हमेशा हंसते रहे, गीत गाते रहे और लगन के साथ कार्य करते रहें।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, डीएफओ गौरव चौधरी, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन सहित अन्य अधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनन्द राय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। समारोह कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।

Related posts

राघौगढ़ के रूठियाई नगरीय क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़़वाने रैली के माध्‍यम से दिया संदेश

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिरन्या में सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Ravi Sahu

ग्राम पीपलौदी में पाटीदार समाज का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

*ग्राम भेसोला में श्रीमद् भागवत कथा का आज पांचवा दिन,ग्रामीणों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया* 

Ravi Sahu

नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

शोक : पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांडेल गुर्जर की माता जी का निधन

asmitakushwaha

Leave a Comment