Sudarshan Today
BADNAWAR

हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन गाकर मनाई संगीत क्लास की वर्षगांठ 8 वर्षों से लगातार जारी है संगीत साधना

बदनावर। श्री बैजनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित श्री महाकाल संगीत क्लासेस की वर्षगांठ शनिवार को क्लास के गुरुजनों एवं विद्यार्थियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक दिलीप सिंह चौहान, महेश पाटीदार, सचिव नवीन चौहान, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा सहसचिव प्रवीण चावला, एवं पत्रकार पोपसिंह राठौर पप्पी बना, राकेश सिंह चौहान, अनूप जायसवाल, प्रदीप पवार के साथ संस्था संचालक अंकित परसाई एवं निलेश परसाई द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण प्राप्त करें विद्यार्थियों को लगन के साथ गीत संगीत सीखने के लिए प्रेरित किया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान संस्था में 11 बार संगीत मय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं साथ ही सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। संस्था संचालक अंकित परसाई द्वारा बताया गया कि हमारे यहां हारमोनियम, कीबोर्ड, ढोलक, तबला बैंजो, ऑक्टोपैड, कांगो, गिटार के साथ शास्त्रीय संगीत, उपशास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, भाव संगीत आदि का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाता है। गायन कला में शालिनी वैष्णव, उर्वशी शर्मा, सिद्दीका जायसवाल एवं तपस्या चौहान, ढोलक में देवेंद्र चौहान, बैंजो में योगेश पाटीदार एवं यश चावड़ा, कीबोर्ड में लक्ष्य चौहान, समर्थ द्विवेदी शाश्वत पवार, ऑक्टोपैड में वत्सल चौहान एवं तबला में विकास सिंह प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र में अपनी अच्छी छवि स्थापित कर रहें हैं। हमारे द्वारा प्रारंभ में विद्यार्थियों को हाथों का अभ्यास, ताल का पूर्ण ज्ञान तथा प्रोग्राम की तैयारी के साथ शास्त्री संगीत, एकल वादन तथा भाव संगीत का अभ्यास कराया जाता है। हम बदनावर व आसपास गांव से आने वाले विद्यार्थियों को पिछले 8 वर्ष से प्रशिक्षण दे रहे हैं। हमारे द्वारा प्रशिक्षित कई विद्यार्थी देश प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन का हिस्सा बनकर बदनावर का नाम क्षेत्र में गौरवान्वित कर रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन नवीन चौहान ने किया एवं आभार निलेश परसाई द्वारा माना गया।

Related posts

बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन संपन्न

Ravi Sahu

आंबेडकर जयंती पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण बाबा साहब ने समरसता एवं समानता का अधिकार दिया: बंसल

Ravi Sahu

विश्व दिव्यांग दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

नगर परिषद ने कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को किया लाभांवित

Ravi Sahu

महिला मंडल ने मनाया फ़ाग उत्सव

Ravi Sahu

महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए राशि मंजूर जल्द शुरू होगा काम

Ravi Sahu

Leave a Comment