Sudarshan Today
BADNAWAR

महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए राशि मंजूर जल्द शुरू होगा काम

बदनावर। यहां भुवानीखेड़ा रोड पर स्थित शासकीय महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। करीब 84 लाख लॉगत से महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल बनेगी। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विवेक पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष प्रदेश सरकार के तत्कालीन उद्योग मंत्री व पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने उच्च शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया था। जिसमें मांग की गई थी कि शासकीय महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल जीर्णशीर्ण हो गई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से नवीन बाउंड्रीवाल निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए तकनीकी प्रतिवेदन लागत करीब 83.88 लाख रुपए की स्वीकृति की मांग की गई थी।दत्तीगांव के पत्र पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह राशि मंजूर की है। महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए 83.88 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। पाटीदार ने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। राशि मंजूर करने पर अध्यक्ष पाटीदार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार व तत्कालीन उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का आभार माना।

Related posts

नगर में घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से ऊनी वस्त्र किए एकत्रित

Ravi Sahu

डावर गुजरात प्रदेश के छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने 

Ravi Sahu

मनावर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ 

Ravi Sahu

बालिका पहलवानों का हुआ स्वागत वंदन अभिनंदन

Ravi Sahu

कथा को लेकर धार्मिक संगठनों की बैठक हुई बड़ी चौपाटी एवं शीतला माता बस स्टैंड से महिलाओं को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी

Ravi Sahu

65 फीट ऊंचे टावर लगाने हेतु दिया आवेदन

Ravi Sahu

Leave a Comment