Sudarshan Today
BADNAWAR

कथा को लेकर धार्मिक संगठनों की बैठक हुई बड़ी चौपाटी एवं शीतला माता बस स्टैंड से महिलाओं को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी

बदनावर। नगर के मध्य स्थित अति प्राचीन श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर संस्था सृजन द्वारा आयोजित होने वाली भव्य संगीतमय नानी बाई का मायरा एवं रुक्मणी मंगल की कथा को लेकर समाजसेवी संस्थाओं की बैठक मंदिर प्रांगण में सोमवार श्याम को रखी गई। कथा का वाचन भागवत आचार्य पंडित रमेशचंद्र अग्निहोत्री के मुखारविंद से होगा । बैठक में नगर परिषद, महाकाल मंडल, गणेश व्यायामशाला, एवरग्रीन ग्रुप, बैजनाथ महिला मंडल, विप्र नारी शक्ति संगठन, दुर्गा धाम परिवार, एकवीरा सेवा संस्था, श्री ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी युवा मंडल, फ्रेंड्स ग्रुप, भाजपा नगर मंडल, कांग्रेस पार्टी एवं अन्य कई संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।28 अप्रैल से नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत होगी एवं 1 मई को को कथा का विश्राम होगा। कथा का समय संध्या 7 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक रहेगा। आयोजन को लेकर अलग-अलग सगठनों से सुझाव लिए एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। रात्रि के समय में बड़ी चौपाटी एवं शीतला माता बस स्टैंड से महिला मंडल को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी। जिससे रात्रि में मातृशक्ति आने जाने में कठिनाई न हो साथ ही तीन दिन तक नगर सहित आसपास ग्रामीण, क्षेत्र मे प्रचार वाहन भेजने, मंच व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, टेंट, प्रसाद वितरण, पार्किंग आदि विषय पर चर्चा की गई। नानी बाई का मायरा भरने के लिए बैलगाड़ी को सजा कर बारात बैंडबजे के साथ पीपलेश्वर मंदिर से उत्साह के साथ बैजनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर नानी बाई मायरा भरा जाएगा। पंडाल की सारी व्यवस्था की जवाबदारी एवरग्रीन ग्रुप द्वारा ली गई। रंगोली, मंची व्यवस्था एवं अन्यकार्य की जवाबदारी बैजनाथ महिला मंडल, श्री ब्राह्मण समाज एवं विप्र नारी शक्ति द्वारा सजावट एवं अन्य व्यवस्था की जवाब दारी ली गई। मातृशक्ति द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण कार्ड देकर कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालूओ आमंत्रित किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन पंडाल की साफ सफाई, मच्छर मारने की दवाई, एवं शीतल पे की व्यवस्था करवाई जाएगी। भाजपा नगर मंडल एवं कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम में तन मन और धन से सहयोग की बात कही। गणेश व्यायाम शाला के अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि आज से कई वर्ष पहले इस प्रकार का आयोजन किया गया था कई वर्षों बाद पुनः नानी बाय का मायरा कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंकज शर्मा प्रसाद के काउंटर अधिक लगाया जाए ताकि भीड़ न हो। सारिका पटेल द्वारा पांडाल व्यवस्था एवं मामेरा व्यवस्था की जवाबदारी ली गई। प्रथम दिवस की प्रसादी दिलीप सिंह चौहान, द्वितीय दिवस स्मिता पंकज शर्मा तृतीय दिवस प्रवीण चावला, चतुर्थ दिवस सपना प्रदीप पवार की ओर से प्रसाद वितरण की जाएगी । महेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था देखी जाएगी।इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, प्रजेंद्र भट्ट, बैजनाथ महादेव मंदिर पुजारी सूरज पुरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रीतेश पंवार, पार्षद जितेंद्र शर्मा, मनीष राठौड दुर्गाधाम, प्रहलाद यादव, पवन जायसवाल, हर्षवर्धन शर्मा, कांग्रेस मिडिया प्रभारी महेश पाटीदार, कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, सारिका पटेल, गायत्री मारू, दीपा शर्मा, स्मिता शर्मा, मंजुला मेहता, जय श्री भट्ट, प्रिया वर्मा, संगीता परमार, नेहा बाहेती मंजू ओझा, विद्या शर्मा, गायत्री मारू संगीता परमार, सहित बड़ी संख्या में मात्र शक्ति उपस्थित थी।

Related posts

नव नियुक्त कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार का स्वागत किया  

Ravi Sahu

अग्निहोत्री का स्वागत 

Ravi Sahu

ग्राम तिलगारा में बनेगा आईटीआई भवन व छात्रावास

Ravi Sahu

शिविर में 80 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Ravi Sahu

वाल्मीकि समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा

Ravi Sahu

चर्चित शराब केस में कंवरलाल पाटीदार को मिली जमानत

Ravi Sahu

Leave a Comment