Sudarshan Today
BADNAWAR

चर्चित शराब केस में कंवरलाल पाटीदार को मिली जमानत

बदनावर। बदनावर पुलिस ने 11 नवंबर की रात में पेटलावद मार्ग पर खडे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत मुंगेला के पूर्व सरपंच कंवरलाल पाटीदार मुगेला के विरुध अवैध शराब की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। मामले मे हाईकोर्ट ने 50 हजार की जमानत स्वीकार की गयी थी। बुधवार को कंवरलाल पाटीदार को बदनावर जेल से रिहा किया गया। पाटीदार की रिहाई पर पाटीदार समाज के कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहोल है। कंवरलाल पाटीदार पर अवैध शराब का मामला दर्ज किया गया था। जिससे क्षेत्र की राजनीति में भुचाल सा आ गया था। यह मामला विधानसभा चुनाव में चर्चा का विषय बन गया था। तथा कंवरलाल पाटीदार की गिरफतारी पुलिस प्रशासन के लिए बडी मुसीबत बन गया था। मामले में पैरवी करने वाले अधिवक्ता राजनसिंह देवडा ने बताया कि कंवरलाल पाटीदार के विॅरुध बदनावर पुलिस ने 98.46 ब्लक लिटर मदिरा बरामद कर 34(2) 46 के तहत प्रकरण दर्ज कर पिकअप वाहन को जप्त किया था। बदनावर पुलिस ने बनाए प्रकरण के विरुध हाईकोर्ट में जस्टिस प्रेमनारायणसिंह से समक्ष जमानती आवेदन प्रस्तुत किया गया। जहां मामले में दोनो पक्षों की दलील सुनकर 50 हजार की जमानत स्वीकार की गयी। बदनावर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधीकारी रितुश्री गुप्ता के न्यायालय में जमानत की कार्रवाई पुर्ण करने के उपरांत कंवरलाल पाटीदार को जमानत पर बुधवार को बदनावर जेल से रिहा किया गया।कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए शेखावत भिडे थे पुलिस से ज्ञात हो कि कंवरलाल पाटीदार के विरुध मामला दर्ज करने पर कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने दिनभर बदनावर थाने पर धरना दिया था। तथा चेतावनी भरे शब्दों में एसडीओपी शेरसिंह भुरिया एवं थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान को चेतावनी भरे षब्दों में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना पुलिस बंद करे। पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुध झुठे मुकदमे लगाने से क्षेत्र में भय व आंतक का माहोल बनना बताया था। कंवरलाल पाटीदार की रिहाई को लेकर शेखावत की पुलिस से काफी जदोजहद भी हुई थी।पाटीदार समाज ने भी दिन भर दिया था धरना दूसरी और पाटीदार समाज के सैकडों लोगों ने कंवरलाल पाटीदार की रिहाई के लिए बदनावर पुलिस थाने का घेराए किया गया था। समाज के सैकडों लोगों ने पुलिस की झुठी कार्रवाई को लेकर काफी आका्रेश भी देखा गया था। पाटीदार समाज की और से ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसमें कंवरलाल पाटीदार का अपरहण कर मारपीट करने वाले लोगों के विरुध मामला दर्ज करने की मांग की गयी थी। किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Related posts

नगर परिषद ने कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को किया लाभांवित

Ravi Sahu

श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है: सोमानी भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर बदनावर क्षेत्र के कई गांव में करेगी जनसंपर्क 

Ravi Sahu

22 जनवरी को भारत के इतिहास में बहुत बड़ा गौरवशाली दिन होगा: पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

देश भर से जुटे सुंदेचा एवं मेहता उपनाम के हजारों जैन धर्मावलंबी ने किया दिया एकता का परिचय

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अनाज मंडी में आमसभा को करेंगे संबोधित तैयारियां शुरू

Ravi Sahu

Leave a Comment