Sudarshan Today
BADNAWAR

वाल्मीकि समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा

रिपोर्टर राहुल शर्मा

बदनावर। वाल्मीकि समाज के युवा वर्ग द्वारा बड़ी संख्या में नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। एसडीएम कार्यालय पर अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम दीपक सिंह चौहान को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 21 वर्षीय सुमित पेमाल एकवीरा मंदिर रोड की पुलिया के नीचे संदीगथ अवस्था में मिला था। शाम को घर से बोल कर निकाला था कि उसके दोस्त का फोन आ रहा है मैं आता हूं लेकिन रात में उसका मोबाइल ऑफ हो गया और वह घर पर नहीं आया। सुबह परिजनों के पास फोन आया कि एकवीरा मंदिर रोड की पुलिया के नीचे संदीगतअवस्था में शव है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जहां घटना घटी वहां पर परिजन और समाज के लोग पहुंचे तो देखा कि वहां पर इंजेक्शन की सीरीज इंजेक्शन, पानी की बोतल सिगरेट आदि पड़े हुए थे। उसके हाथ पर लीड से किसी और का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। इसका मतलब उसके साथ कोई और होगा इंजेक्शन लगाया तो उसको लगाने वाला भी कोई होगा। वाल्मीकि समाज का कहना है कि उसको किसी ने मार कर बैठाया है वह फोटो देखने से स्पष्ट हो जाता है। समस्त वाल्मीकि समाज एसडीएम से निवेदन करता है कि नशा करने वाले व्यापारियों के घर बुलडोजर चलाया जाए ताकि आने वाले समय में किसी युवा वर्ग की इस तरह मृत्यु ना हो। समस्त वाल्मीकि समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता है और उसके साथियों ने अगर उसको मारा है तो उसकी जांच कर न्याय दिलवाया जाए।

Related posts

शाँति सौहार्द से मनाए त्यौहार और धार्मिक आयोजन:थाना प्रभारी परिहार

Ravi Sahu

बालिका पहलवानों का हुआ स्वागत वंदन अभिनंदन

Ravi Sahu

ग्राम तिलगारा में बनेगा आईटीआई भवन व छात्रावास

Ravi Sahu

धुमधाम से भगवान शिव निकले नगर भ्रमण पर नागेश्वर एवं बैजनाथ का किया आकर्षक श्रंगार

Ravi Sahu

आंबेडकर जयंती पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण बाबा साहब ने समरसता एवं समानता का अधिकार दिया: बंसल

Ravi Sahu

जय राजपूताना संघ का महासमर इस बार होगा बदनावर में

Ravi Sahu

Leave a Comment