Sudarshan Today
BADNAWAR

शाँति सौहार्द से मनाए त्यौहार और धार्मिक आयोजन:थाना प्रभारी परिहार

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बदनावर। आगामी 29 जून को ईद-उल-जुहा पर्व एवं श्रावण मास के धार्मिक आयोजनों की तैयारियों के सिलसिले में आज शाम पुलिस थाने पर तहसीलदार मुकेश बामनिया की अध्यक्षता एवं टीआई विश्वदीपसिंह परिहार, सीएमओ मनोजकुमार मौर्य की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बेठक मे बदनावर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने कहा की सभी भाईचारे व शाँति सौहार्द के साथ आने वाले त्योहार और धार्मिक आयोजन मनाएं। विद्युत मंडल के ग्रामीण क्षेत्र के जेई संदीप पटेल भी मौजूद थे। बैठक में ईद उल जुहा के दिन आयोजित कार्यक्रमों से शहर काजी सलीमउल्ला ने अवगत कराया तथा आयोजक संस्था महाकाल मंडल के अध्यक्ष सुरेश पटेल से श्रावण मास के पहले सोमवार 10 जुलाई से निकलने वाली शंकर सवारी के मार्ग एवं समय आदि की जानकारी ली। सदस्यों ने प्रति सोमवार को श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग एवं पुलिस व्यवस्था की मांग की। सवारी मार्ग पर आवागमन की सुविधा के लिए जरूरी उपाय करने की भी मांग की गई। बैठक में नप उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, प्रजेंद्र भट्ट, विजय गोयल, जितेंद्र शर्मा, दीपक जाधव, पोपसिंह राठौर, अब्दुल खालिद बादशाह, मुख्तियारअली, वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिककुमार बांठिया, जगजीवनसिंह पंवार, तरुण रावल, मनीष शर्मा, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

हरिद्वार में बदनावर के मनीष भैया ने भक्तों को कथा श्रवण करवाई

Ravi Sahu

भगवान श्री विश्वकर्माजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया 

Ravi Sahu

65 फीट ऊंचे टावर लगाने हेतु दिया आवेदन

Ravi Sahu

Ravi Sahu

विद्यालय का नाम रोशन किया 

Ravi Sahu

कट्टा लेकर घूमते आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment