Sudarshan Today
BADNAWAR

नगर में घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से ऊनी वस्त्र किए एकत्रित

बदनवार। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ज्ञानदीप मंडल बदनावर द्वारा जरूरतमंदों के लिए वूलन गर्म कपड़ों का संग्रहण नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्लों में घूम कर एकत्रित किए। कई घरों में ऐसे वुलन के गर्म कपड़े जो उपयोग में नहीं आ रहे हैं और अच्छी हालत में भी है। यह मात्र अलमारी और संदूक की शोभा बढ़ाते हैं, यदि यही वस्त्र एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंच जाए, तो ठंड-शीत के प्रभाव से उन्हें बचाया जा सकता है उक्त विचार ज्ञानदीप मंडल अध्यक्ष विजय बाफना ने व्यक्त किए। ज्ञानदीप मंडल बदनावर के सदस्यों द्वारा ,छोटा हाथी वाहन लेकर गर्म कपड़े एकत्र किए जिसमे आमजन ने शाल, कंबल, मफलर,टोपा, कार्डिगन, जैकेट, स्वेटर,कोट प्रदान किए। कई दुकानदारों ने स्वयं वाहन पर आकर अपनी दुकान से नया माल भी इस हेतु प्रदान किया। कई लोग गाड़ी थोड़ी आगे निकल जाने पर साइकिल , मोटरसाइकिल और पैदल ही दौड़कर भाग कर आए और उन्होंने अपने घर से लाकर गर्म कपड़े प्रदान किये। कई ,दानदाताओं ने आज नए गरम कंबल देने के लिए भी घोषणाएं की जिनमे 50 कंबल, जयेश जैन इंदौर, 50 कंबल सौरभ डोसी बिट्टू की ओर से घोषणा की गई है। साथ ही नरेंद्र नाहर रसुल भाई चांदा भाई अशोक लौडा शैलेष चौधरी नागदा वाले ने भी नये कंबल और वूलन भेंट किए। आज नगर में भ्रमण कर गर्म कपड़े एकत्र करने में ज्ञानदीप मंडल के अध्यक्ष विजय बाफना, वरिष्ठ सदस्य पंकज पंडया ,महेंद्र सुंदेचा, अर्जुनसिंह पवांर, शेखर यादव, दिलीप सिंह चौहान, विक्रमसिंह चौहान, हेमराज पवांर,जमील कुरेशी ,विजय गादिया, अशोक लोढ़ा ने सहयोग प्रदान किया। मात्र 2 घंटे में छोटा हाथी पिकअप वाहन लोडिंग पूरा भर गया लोगों ने इस सेवा कार्य में रुचि के साथ स्वेच्छा से ऐसे वस्त्रों को प्रदान किया। ज्ञानदीप मंडल उन सभी दानदाताओं का धन्यवाद भी करता है। मंडल ने आमजन से अनुरोध किया है कि जो लोग आज ऐसे गर्म कपड़े प्रदान करने में रह गए वह 30-11-2023 गुरुवार तक विजय बाफना जवाहर मार्ग, अशोक लोढ़ा मोदी चौराहा, दिलीपसिंह चौहान (साईं फोटोकॉपी) अंबेडकर चौराहा की दुकान पर जाकर ऐसे वुलन वस्त्र जमा कर सकता है। इसके पश्चात आगामी दिनों में मंडल द्वारा बदनावर तहसील के ग्राम , मजरों, टोलों में जाकर जरूरतमंदों को इन एकत्र वुलन वस्त्रों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा।bलोगों ने उत्साह के साथ इस सेवा कार्य का स्वागत किया है। जानकारी ज्ञानदीप मंडल के सदस्य मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडेय् ने प्रदान की।

Related posts

मांतृशक्ति ने घर-घर कार्ड देकर दिया निमंत्रण

Ravi Sahu

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग

Ravi Sahu

जय राजपूताना संघ का महासमर इस बार होगा बदनावर में

Ravi Sahu

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ मेले का हुआ समापन

Ravi Sahu

भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री बने कन्हैया लाल गुर्जर

Ravi Sahu

अग्निहोत्री का स्वागत 

Ravi Sahu

Leave a Comment