Sudarshan Today
BADNAWAR

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग

बदनावर। यहां बड़नगर रोड स्थित गजानन नगरी के मालिक कालोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर बिक्री किए गए प्लाटों का पंजीयन नहीं कराने पर करीब 24 लोगों ने संबंधित धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी बदनावर को आवेदन दिया है। इस बारे में उच्च न्यायालय में प्रस्तुत याचिका में संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। लिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि गजानन नगरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सतीश विलास राव नरहर शेट्टीवार निवासी वर्धा नागपुर रोड महाराष्ट्र द्वारा यहां बड़ी चौपाटी के पास बड़नगर रोड पर ग्राम खेड़ा तहसील बदनावर में स्थित सर्वे नंबर की भूमि पर गजानन नगरी के नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित कर करीब 24 लोगों ने भूखंड क्रय कर अनुबंध का लेख कर निर्धारित बिक्री धन की पूरी राशि का भुगतान तय समय सीमा में करके कॉलोनाइजर द्वारा आवंटित भूखंड का पंजीयन करवाना था। लेकिन इस बीच कॉलोनाइजर सतीश विलासराव कॉलोनी के ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गया। जो आज तक फरार है। उसके द्वारा भूखंड की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई है  इस पर विवश होकर आवेदनकर्ताओं ने उच्च न्यायालय की इंदौर खंड पीठ में याचिका दायर कर सहायता की मांग की थी। इस पर गत 23 अप्रैल को आदेश पारित किया गया है। आदेश में गजानन नगरी के मालिक सतीश विलासराव के विरुद्ध निर्धारित समय सीमा में शिकायत पर विचार कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। इस बारे में उच्च न्यायालय को भी अवगत कराया जाएगा। पुलिस ने आवेदन जांच में लिया है। करीब 10 साल पहले विकसित इस कॉलोनी में जिन लोगों ने कालोनाइजर से प्लाट खरीदने का सौदा किया था उनमें बदनावर के साथ ही आसपास के कई नगरों के लोग शामिल हैं।

Related posts

डावर गुजरात प्रदेश के छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने 

Ravi Sahu

जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है: सोमानी भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर बदनावर क्षेत्र के कई गांव में करेगी जनसंपर्क 

Ravi Sahu

राष्ट्र निर्माण में पार्टी के योगदान की सराहना: पूर्व मंत्री दत्तीगांव भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

Ravi Sahu

थांदला में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की

Ravi Sahu

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ मेले का हुआ समापन

Ravi Sahu

बालिका ने रखा पहला रोजा

Ravi Sahu

Leave a Comment