Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हाई स्कूल हराना से बस स्टैंड तक लोक निर्माण विभाग सड़क का मामला आखिर कब बनेगी सड़क 

 धर्मेंद्र श्रीवास्तव हराना

शासकीय हाई स्कूल हराना से बस स्टैंड तक करीब पांच सो मीटर की लोक निर्माण विभाग की सड़क अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है करीब एक दशक पूर्व की गई इस सड़क की मरम्मत अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है सारंगपुर संडावता मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क से आसपास के सैकड़ों गांवों के राहगीर निकलते हैं विभागीय उदासीनता के चलते इस पूरे रोड पर डम्मर की जगह कीचड़ एवं बदबूदार पानी भरा हुआ है जिसके कारण कस्बे में बसों का आवागमन पूर्णता बंद हो चुका है इसी मार्ग पर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को काफी मशक्कत से निकलना पड़ता है छात्र-दीपक,हरिओम, शिवानी आदि ने बताया कि विद्यालय जाते समय कई बार कीचड़ एवं बदबूदार पानी से हमारी ड्रेस खराब हो जाती है जिसके कारण छात्र छत्राओं को विद्यालय में अनुपस्थित रहना पड़ता है lरोज चोटिल हो रहे राहगीर इस मार्ग पर सफर करना बड़ा मुश्किल काम है मार्ग से निकलने वाले मोटरसाइकिल चालक आए दिन रोज फिसल कर गिरते हुए चोटिल हो रहे हैं लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई जा रही है करीब पांच हजार की आबादी वाले कस्बे वासियों के सामने यह समस्या स्थाई बनी हुई है ग्रामीण संजय नागर शंकरलाल नागर,रामदयाल साहू,राधेश्याम राठौर,डालचंद पुष्पद,विष्णु सेन,कांताप्रसाद पुष्पद,चंदन शर्मा, लखन सेन,सहित सैकड़ों लोगों ने प्रशासन से तत्काल समस्या को हल करने की मांग की है।

 

इनका कहना,,,,

 

ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड हराना से हाई स्कूल तक सड़क मार्ग का दो तीन दिन में काम चालू करवा देंगे।

 

“दीपक कुमार उपाध्याय

एसडीओ लोक निर्माण विभाग सारंगपुर”

Related posts

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं भीकन्न गांव कि लोकप्रिय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी घर चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर पंचायत सेमरा लखरौनी शिविर का आयोजन       

Ravi Sahu

आमजन व किसानों की समस्याओं को लेकर किया जायेगा प्रदर्शन

Ravi Sahu

एम एस जी एकेडमी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Ravi Sahu

ग्राम मड़ियादौ में आयोजित हुआ वृहद जागरूकता शिविर

Ravi Sahu

बांदा नवाब के वंशज आफ़ाक अली बहादुर का निधन

Ravi Sahu

Leave a Comment