Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के ग्राम बागदरी के ग्रामीणों ने शराब बंद के लिए पुलिस थाना चैनपुर को सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक विकासखंड के ग्राम बागदरी के बाशिंदों ने ग्राम के फाल्या फाल्या महुवा और देशी विदेशी शराब दुकानों में बेची जा रही है । शराब को बंद करने हेतु चैनपुर थाना प्रभारी एनके श्रीवास और तहसीलदार जेपी सौर के नाम एक ज्ञापन देकर अपनी बात रखी । उपस्थित ग्रामीणों जो की गठित पेसा एक्ट समिति के सदस्य भी है ने एक सुर में कहा की ग्राम में बिक रही शराब से युवा वर्ग गर्त में जा रहा है । परिवारों में कलह का कारण बन रहा है । लड़ाई झगड़े प्रतिदिन होती है । पेसा एक्ट समिति के सीताराम सलखे, प्यारासिंह,डरावर बड़ोले ,आकेश चौहान ,प्रेमलाल,जगदीश आदि ने कहां की हम सभी ग्रामीणों ने तय किया की ग्राम को शराब मुक्त कराना है इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग मिले।अन्यथा ग्रामीणों को अन्य कदम उठाने के मजबूर होना पड़ेगा । ज्ञात रहे आदिवासी क्षेत्रों में अपने गांव के फैसलों के लिए जनजातीय लोगों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पैसा एक्ट लागू कर दिया है । इसके तहत ग्राम में कोई भी फैसले समिति सदस्य ले सकते है । प्रशासन को ग्राम के फैसले को अमलीजामा देने का प्रावधान एक्ट में समाहित है ।

इनका कहना है –
ग्राम बागदरी के ग्रामीणों का आवेदन आया है । अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी है । करवाही की जाएगी ।
एनके श्रीवासथाना प्रभारी चैनपुर

Related posts

खरगोन मरीजों और परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कलेक्टर ने जानी प्रतिक्रियाएं

Ravi Sahu

*कृषि मंडी प्रांगण मे खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के किसी भी क्षेत्र में बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध

Ravi Sahu

जनजाति मिलन समारोह भोपाल में आयोजित कार्य क्रम में खरगोन जिला महामंत्री संजय मोरे भोपाल पहुचे

Ravi Sahu

खरगोन जिले के दो व्यक्तियों को बंध पत्र भरने व दो पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन,यूथ महापंचायत के लिए हुई युवाओं की स्क्रीनिंग

asmitakushwaha

Leave a Comment