Sudarshan Today
ganjbasoda

होली महोत्सव पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

नगर के ख्याति प्राप्त स्थानीय कवि एवं युवा कवियों की काव्य गोष्ठी एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सिटी सेंटर कॉलोनी कार्यालय में मनोज गुप्ता व सुयश गुप्ता के निवास (मातोश्री) पर किया गया। कोरोना काल के कटु अनुभवो को पीछे छोड़ते हुए पुनः हंसी ठहाकों की महफिल सजाई एवं हास्य व्यंग्य की कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। काव्य गोष्ठी के इस आयोजन में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार चंद्र कुमार तारण, डॉ. महेंद्र प्रताप मेहता, राकेश जैन विद्युत, जयकुमार शीतल, ज्ञानचंद अज्ञान, ऋषभ कुमार जैन बिंदास, प्रो. ऋषभ कुमार जैन, तेजनाराण श्रीवास्तव, रघुवीर शर्मा बासौदवी, शैलेन्द्र सक्सेना, अशोक पेंटर, ओपी प्रजापति, युवा कवि आशीष दुबे, नीलेश चतुर्वेदी, कमलेश बंसल, पंकज शर्मा गुरुजी, मोहित भार्गव, पीयूष योगी, आशीष जैन, जगमोहन सेन, संजीव चौरसिया एवं बाल कवि शौर्य शर्मा, अनंत चतुर्वेदी शामिल हुए। अतिथि के रूप में नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, अशोक अग्रवाल, पंचतत्व के सुरेंद्र दांगी, सुरेंद्र भारद्वाज, विवेकानंद मंच के अध्यक्ष मनोज यादव, मुकेश सेन, पत्रकार यशपाल यादव, बाबूभाई पिंगले, दीपक तिवारी, सुरेश तनवानी उपस्थित हुए। इस अवसर पर होली की गोष्ठी का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रोतागण पधारे जिसमें मुख्य रुप से लक्ष्मण खरे, मोहन रघुवंशी, यशपाल यादव शिक्षक, मुकेश पंथी, कदीर भाई, बबलू सेन, रवि शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, लाखन गुर्जर, शंकर आदि होली के मिलन समारोह का आनंद उठाने के लिए होली के रंग कविताओं के संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई जागरूक मंत्रणा

Ravi Sahu

श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर विधायक ने संतो से लिया आर्शीवाद

Ravi Sahu

भाई-भाई के बीच में संपत्ति का नहीं, विपत्ति का बंटवारा होना चाहिए: स्वामी रत्नेश बुरा व्यक्ति कितना भी योग्य क्यों ना हो, वह निंदनीय है

Ravi Sahu

सरपंच संघ ने अपनी विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

वात्सल्य पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक सांस्कृतिक दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment