Sudarshan Today
ganjbasoda

सरपंच संघ ने अपनी विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

सोमवार को लाल परेड ग्राउंड स्थित तहसील कार्यालय में गंजबासौदा जनपद के सरपंच संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रमिकों को एनएमएम के माध्यम से अनिवार्य उपस्थिति बंद की जाए, ग्रेवल खेत सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला स्तर से दिए जाने के निर्देश दिए जाएं, ग्राम पंचायतों को 20 से अधिक कार्य स्वीकृत करने की अनुमति दी जाए, मनरेगा मांग आधारित योजना है लक्ष्य आधारित नहीं, सभी कार्यों में अनिवार्यता समाप्त की जाए। ग्राम पंचायतों में पुराने कार्यकाल की 60-40 का बिगड़ा रेश्यु नवगठित पंचायतों से पूर्ण कराने की बाध्यता समाप्त की जाए। मस्टरों को सरपंच सचिव के हस्ताक्षर के बिना न भरा जाए। नवीन गौशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की जाए, मनरेगा के पुराने कार्यों का ग्राम पंचायतों की सामग्री व मजदूरों का भुगतान शीघ्र कराया जाए, समस्त निर्माण कार्यों की फाइल जनरेट करने का अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जाए। ग्राम पंचायतों में नवीन सरपंच द्वारा कोई नये निर्माण कार्य नहीं कराए जा पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सरकार द्वारा पंचायतों के खातों में होल्ड कर रखा है उसे हटाया जाए। सरपंच संघ के भवन को सरपंच संघ को सौंपा जाए। वर्तमान में उसमें आधार कार्ड बनाने का कार्य कराया जा रहा है। ज्ञापन में जनपद पंचायत द्वारा संबंधी जानकारी सरपंचों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है।

Related posts

जिस भूमि पर सतसंग होता है उस भूमि पर भगवान भी ठहर जाते है – कृष्णा मां

Ravi Sahu

अ. भा. सनाढ्य ब्राह्मण परिषद ने कथावाचक का किया

Ravi Sahu

13 जुआं एक्ट के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

विधायक ने किया नवीन कृषि उपज मंडी का भ्रमण

Ravi Sahu

सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का हुआ सम्मान

Ravi Sahu

शिवरात्रि के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर

Ravi Sahu

Leave a Comment