Sudarshan Today
ganjbasoda

सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का हुआ सम्मान

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विजन 2040 तक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो सभी भारतीय मूल्यों से विकसित भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाकर एक जीवंत और न्यायसंगत समाज बनाऐ । यह बात सेवाकालीन प्रशिक्षण में योग गुरु सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने शिक्षकों से कही। इस अवसर पर बीआरसी कपिल तिवारी ने सभी शिक्षको का आह्वान किया स्कूलों में भयमुक्त आनंदमयी शाला का वातावरण सकारात्मक बनाऐ ताकि बच्चे स्वप्रेरणा से शाला आने वाले बने। बीईओ परता अहिरवार ने बताया आगामी पंचम चरण दिनांक 5 से 9 फरवरी 2024 का प्रशिक्षण शा. मा. वि. स्टेशन एरिया बासौदा में आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रभारी राजेश पंथी ने सभी शिक्षकों से कहा गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस अवसर पर योग शिक्षक शफाकत कादरी, राहुल दांगी का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग में 30 साल की नियमित और बेहतर प्रदर्शन सेवा देने के लिए वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को विशेष रूप सम्मानित किया गया। साथ ही संजय श्रीवास्तव, शिल्पा मेश्राम को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम मे दो माह के बालक के साथ गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण ले रही शिक्षिका कीर्ति गौर को बेबी पैक देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर रूचि जैन, कीर्ति साहू , मनीषा लोधी, रेशमा रघुवंशी, सोनाली सेन, कांता कुर्मी, लक्ष्मी अहिरवार, भावेश राय, अंकुर सेन , भगवान सिंह, सोनू राजपूत, राहुल सुमन, राशिद अली, मनीषा विश्वकर्मा, स्मिता शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, इंदू लाड, माधवी भाटिया, सुरेश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

Related posts

धर्म और राष्ट्र की रक्षा सुख सुविधा त्यागे बिना नहीं कर सकते – स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य

Ravi Sahu

महापुरुषों की जयंती पर सुंदरकांड व भारत मां की आरती का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

पाक सेना को धूल चटाने वाले नगर के वीर सैनिक कारगिल विजय दिवस विशेष

Ravi Sahu

30 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के महिला पुरुष परीक्षा में हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

60 प्रतिशत या उससे कम वोटिंग वाले बूथों पर जागरूकता हेतु निकाली रैली

Ravi Sahu

सुख, शांति, समृद्धि हेतु पेढ़ भरते हुए करीला धाम को निकला युवा

Ravi Sahu

Leave a Comment