Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के दो व्यक्तियों को बंध पत्र भरने व दो पर जिला बदर की कार्यवाही

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन

खरगोन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियों को थाना प्रभारी के समक्ष बंध पत्र भरवाने एवं प्रति सप्ताह दो दिन संबंधित थाने में हाजरी देने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा दो व्यक्तियों को तीन-तीन माह की अवधि के लिए खरगोन, बड़वानी और खण्डवा जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने कहा गया है।

ग्राम ऊबदी थाना मेनगांव निवासी जितेन्द्र पिता शेरू भालसे को थाना प्रभारी मेनगांव के समक्ष 50 हजार रुपए का बंध पत्र भरने एवं ग्राम सिगनूर थाना गोगांवा निवासी गुरूदेवसिंह ऊर्फ गोगा पिता सरदारसिंह सिकलीगर को थाना प्रभारी गोगांवा के समक्ष 25 हजार रूपये का बंध पत्र भरने का आदेश दिया गया है। आदेश दिया गया है कि वे आगामी 03 माह तक ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेंगे जिससे समाज की शांति भंग हो और आम जनता में भय व्याप्त हो। जितेन्द्र पिता शेरू एवं गुरूदेवसिंह ऊर्फ गोगा को 03 माह तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अपनी आमद संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष देने कहा गया है।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त मण्डी रोड़ भीकनगांव थाना भीकनगांव निवासी सावन पिता आनंदा मेहतर एवं ग्राम कुण्डिया थाना गोगांवा निवासी हेमराज पिता बाबुलाल कहार को 03 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं। इन दो व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों के कारण समाज की शांति भंग होने एवं समाज में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए इन्हें खरगोन, खण्डवा एवं बड़वानी जिले की राजस्व सीमाओं से तत्काल बाहर चले जाने कहा गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

*खरगोन जिले के तीन नगरीय निकायों में 78.73 प्रतिशत हुआ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न*

Ravi Sahu

कांग्रेस,विधायक झूमा सोलंकी के नेतृत्व में विशाल कार्यकर्ता का सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर 2022 ग्राम,धसलगाव,मे

Ravi Sahu

नशा मुक्ति अभियान के तहत खरगोन पुलिस की अवैध गांजा खेत मे लगाने वाले के विरुद्ध लगातार चौथी बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

प्रदेश व्यापी नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या में बकरा ईद की मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी

Ravi Sahu

Leave a Comment