Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*खरगोन जिले के तीन नगरीय निकायों में 78.73 प्रतिशत हुआ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न*

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मंगलवार को खरगोन जिले की तीन नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 6 बजे से मतदान केंद्रों पर सम्बंधित अभ्यर्थी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अधिकृत व्यक्ति और अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल के बाद वास्तविक मतदान सुबह 7 बजे प्रारम्भ हुआ। तीन नगरीय निकायों के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम में अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया था। वही कलेक्टर श्री कुमार और एसपी श्री धर्मवीर सिंह महेश्वर और मण्डलेश्वर में निरीक्षण किया। साथ ही निर्वाचन प्रेक्षक श्री चतुर्भुज सिंह ने भी महेश्वर और मण्डलेश्वर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने भी लगातार महेश्वर और मण्डलेश्वर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले की तीन नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक कुल 78.73 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

मतदान के उपयोग करने में महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन इस बीच मण्डलेश्वर नगर परिषद में एकमात्र ट्रांसजेंडर मतदाता ने भी अपने मतदान का उपयोग किया है। मण्डलेश्वर रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करने का सबको अधिकार है। आज वार्ड क्रमांक 14 की सोनाली चंचल ने सबको मतदान का अधिकार का संदेश दिया।

 

ऐसे बढ़ता गया मतदान

 

मतदान सुबह 7 बजे प्रारम्भ हुआ। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक तीन नगरीय निकायों में कुल 16.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें महेश्वर में 18.6 प्रतिशत, मण्डलेश्वर में 18 प्रतिशत और भीकनगांव में 13.1 प्रतिशत मतदान हुआ थां इसके 2 घंटे बाद 11 बजे कुल 38.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें महेश्वर में 40.74 प्रतिशत, मण्डलेश्वर में 39.92 प्रतिशत और भीकनगांव में 33.93 प्रतिशत तथा 1 बजे महेश्वर में 59.04 प्रतिशत, मण्डलेश्वर में 58.57 प्रतिशत और भीकनगांव में 52.88 मतदान हुआ था। दोपहर 3 बजे तीन निकायों में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ थां इसमें सबसे अधिक 73.44 प्रतिशत मण्डलेश्वर में 72.08 प्रतिशत महेश्वर में और 65.60 प्रतिशत भीकनगांव में मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक तीन निकायों में कुल 78.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें मंडलेश्वर में सबसे अधिक मतदान 84.24 प्रतिशत महेश्वर में 79.92 और भीकनगांव में 72.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

मण्डलेश्वर में मतदान केन्द्र वार मतदान प्रतिशत

 

मण्डलेश्वर नगर परिषद के वार्ड 1 में 79.28 प्रतिशत, 2 में 75.62, 3 में 78.56, 4 में 92.35, 5 में 78.87, 6 में 86.05, 7 में 91.46, 8 में 89.16, 9 में 89.76, 10 में 90.84, 11 में 91.25, 12 में 85.53, 13 में 80.46, 14 में 84.51, 15 में 90.79, 16 में 69.88 और मतदान केंद्र क्रमांक 17 में 70.14 व 84.25 ।

 

भीकनगांव में मतदान केंद्र व्हर मतदान प्रतिशत

 

भीकनगांव नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 1 में 61.65 प्रतिशत, 2 में 70.34, 3 में 68.95, 4 में 78.22, 5 में 77.36, 6 में 77.03, 7 में 66.37, 8 में 72.58, 9 में 66.78, 10 में 75.69, 11 में 69.84, 12 में 79.24, 13 में 82.89, 14 में 80.26, 15 में 77.21, 16 में 80.03, 17 में 67.51, 18 में 69.37, 19 में 86.74 और मतदान केंद्र 20 में 62.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

महेश्वर में मतदान केंद्र वार मतदान प्रतिशत

 

महेष्वर नगर परिषद में मतदान केंद्र क्रमांक 1 में 80.20 प्रतिशत, 2 में 72.93, 3 में 80.78. 4 में 79.04, 5 में 84.57, 6 में 75.14, 7 में 77.97, 8 में 61.57, 9 में 57.46, 10 में 87.33, 11 में .87.88, 14 में 75.61, 15 में 61.42, 16 में 70.00, 17 में 76.77, 18 में 68.18, 19 में 81.72, 20 में 83.57, 21 में 88.80, 22 में 93.84, 23 में 85.47, 24 में 78.36, 25 में 87.66, 26 में 88.44, 27 में 84.54,28 में 81.43, 29 में 84.70 और 30 में 88.65 प्रतिशत मतदान हुआ। महेष्वर में वार्ड 14 में निर्विरोध चुने जाने पर मतदान केंद्र 12 से 13 में मतदान नहीं हुआ।

Related posts

इंजीनियर के नहीं होने से काम हुए प्रभावित, विकास कार्य रुके

Ravi Sahu

दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिये अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगेगा

Ravi Sahu

नगर पालिका परिषद् शुजालपुर ,जिला शाजापुर म.प्र.संभाग – उज्जैन, मध्य प्रदेशगतिविधी आयोजन

Ravi Sahu

सुपर वूमेन एवं सुपर गर्ल डांस कंपीटीशन का हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

अवैध रेत परिवहन और खनन के विरुद्ध कार्रवाई।

Ravi Sahu

शक्तित की उपासना का पर्व ‌बिराजमान की जीवंतता हंसमुख प्रतिमा

Ravi Sahu

Leave a Comment