Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

*केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की*

 

 

 

दमोह मो.नं.7970217148

 

 

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा की, उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और कार्य कराये जाने की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया है. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने दमोह जिले की बालाकोट-चिरई-मनका मार्ग का छूटा हुआ भाग (नौरादेही अभ्यारण्य अंतर्गत) लंबाई 03.20 कि.मी. है, निर्माण कार्य की राशि 420.84 लाख रूपये का विस्तृत प्राक्कलन मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सागर द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल की ओर मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है.उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया है कि उनके संसदीय क्षेत्र दमोह के अंतर्गत जिला दमोह जिला की बालाकोट चिरई मनका मार्ग लंबाई 03.20 कि.मी., (नौरादेही अभसागर की बण्डा विधानसभा क्षेत्र में निर्मित वृहद् बीला परियोजना बांध है। यह बांध लगभग 4-5 वर्ष में एक बार ही भरता है। यहां पर निर्मित बीला फीडर नहर से भी इस बांध में पानी का भराव नहीं होने से यहां पर पानी की गंभीर समस्या यथावत बनी हुई है। धसान नदी पर निर्माणाधीन बण्डा वृहद् सिंचाई परियोजना से धसान नदी के पानी को बीला फीडर नहर के द्वारा बीला बांध को भरा जा सकता है। बीला बांध के भरने से क्षेत्र के 44,000 एकड़ कृषि भूमि में रबी फसल की सिंचाई हेतु किसानों को निरन्तर पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे क्षेत्र के लगभग 25,000 कृषक लाभान्वित होंगे। अतः बीला फीडर नहर से बण्डा वृहद् सिंचाई परियोजना के नेटवर्क में शमिल करने हेतु विभागीय अधिकारियों को आपके स्तर से निर्देशित किया जाये ताकि बीला बांध प्रतिवर्ष भरा जा सकते.दमोह जिले के बटियागढ़ तहसील के ग्राम मगरोन से जरारूधाम गौ-अभ्यारण्य नवीन मार्ग 12.35 कि.मी. जो कि मुख्य बजट में स्वीकृत है। उपरोक्त कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति आपेक्षित है । इस मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति प्राथमिकता से प्रदान करने एवं दमोह जिले में प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि (जल भराव) के कारण फसलों को भारी क्षति हुई है। कलेक्टर दमोह के द्वारा उप राहत आयुक्त भोपाल को जिले की फसल क्षति की जानकारी प्रेषित की है। जिले में हुई अतिवृष्टि से किसानों को हुई क्षति के मुआवजे हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।उन्होंने दमोह जिले के ग्राम पंचायत बटियागढ़ को नगर परिषद बनाये जाने के संबंध में जानकारी प्रेषित की गई है । ग्राम पंचायत बटियागढ को नगर परिषद बटियागढ़ बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने तथा सागर जिले की रहली विधानसभा अंतर्गत कोपरा मध्यम परियोजना जिसकी लागत 29238.00 लाख है, योजना की प्रशासकीय स्वीतकृति प्राप्त हो चुकी है। वन प्रकरण वन मंत्रालय के पास लंबित है। इस प्रकरण को स्वीकृति हेतु भारत सरकार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किये जाने आवश्यक निर्देश दिये जाने का आग्रह किया है.

Related posts

*दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या.भैसोला में वार्षिक बोनस वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ* 

Ravi Sahu

मानसिक अवस्थ बच्चे को आश्रम मे भर्ती कराया– समाज सेवक प्रमोद भार्गव ने

Ravi Sahu

थाना करंजिया मे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति के आगामी वर्ष के अध्यक्ष मनीष हुए मनोनीत

Ravi Sahu

बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान

Ravi Sahu

हिन्दू जागरण मंच ने तालाबो पर अवैध कब्जा मुक्त कराने के सबंध मे दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment