Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति के आगामी वर्ष के अध्यक्ष मनीष हुए मनोनीत

 

सुदर्शन टुडे शहडोल

 

बुढ़ार। नवचेतना दुर्गा उत्सव समिति मेन रोड आगामी वर्ष 2023 के लिए मनीष चमड़िया को मनोनीत किया है, नगर की सबसे पुरानी दुर्गा पंडाल जिसको 49 वर्ष पुरे होने पर अघ्यक्ष सौरभ सोनी है एवं हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी कमेटी के संरक्षक गण संतोष दीक्षित संजय गुप्ता पवन चमड़िया छोटे लाल सारावगी प्रेम सिंघानिया पदम सिंघानिया पुष्पेन्द्र ताम्रकार रविकान्त चौरसिया राजेंद्र ताम्रकार द्वारा विसर्जन के दिन अगले वर्ष का अघ्यक्ष नियुक्त किया है जिसके साथ नव चेतना पंडाल शानदार 50 वा वर्ष पर प्रवेश करना जा रहा है जिसके नवनियुक्त अघ्यक्ष मनीष चमड़ियां को नियुक्त किया गया है एवं इसके पुर्व 25 वे वर्ष में इस कमेटी के अघ्यक्ष राजा सरावगी रह चुके है जिनकी अघ्यक्षता में शारदा माता मैहर की झाकी बनायी गई थी ठीक इसी प्रकार शानदार 50 वे वर्ष पर एक अद्भुत झाकी कमेटी द्वारा बनाई जायेगी ऐसी रूपरेखा बनाई जा रहीं है ।

 

इस अवसर पर कमेटी के सक्रिय सदस्य अनुज गुप्ता, सतीश नायक, अमित सोनी, अमित गुप्ता, अमित ताम्रकार, वासु चौरसिया रमाकान्त सोनी अखिलेश सिंघानिया शिवा गुप्ता, संकल्प गुप्ता, नमन ताम्रकार,शशांक गुप्ता, सौरभ सोनी, अनिल गुप्ता, अमन ताम्रकार हरि गुप्ता पुष्कर गुप्ता गोपाल गुप्ता सूरज गुप्ता आशीष गुप्ता आयुष ताम्रकार आयुष गुप्ता शुभम गुप्ता श्री गुप्ता अज्जू सोनी राज गुप्ता गगन नायक विनय हलवाई रोहन गुप्ता रोहित गुप्ता द्वारा अघ्यक्ष की घोषणा के बाद युवाओं पर भारी उत्साह दिख रहा है एवं सभी के सहयोग से शानदार 50 वा वर्ष बनाया जायेगा ऐसा पूरा विश्वास दिखाया जा रहा हैं।

Related posts

भारी वाहनों की आवाजाही से यातायात व्यवस्था बदहाल हो रही।

Ravi Sahu

जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर बैठक संपन्न

Ravi Sahu

श्री रामलीला मैदान में सीता स्वयंवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद की हुई आकर्षक प्रस्तुति

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अल्प संख्यक विकास कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

जिले में पंच/सरपंच उपनिर्वाचन क्षेत्र सायलेंस जोन घोषित

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री प्रसाद ने 10वीं एवं12वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई असफल छात्रों से कहा- निराश न हों

Ravi Sahu

Leave a Comment