Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

श्री रामलीला मैदान में सीता स्वयंवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद की हुई आकर्षक प्रस्तुति

 

रायसेन। श्री रामलीला महोत्सव के चलते मंगलवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक अभिनय करते हुए सीता स्वयंवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद प्रसंग की भव्य प्रस्तुति दी जिसे देखकर रामलीला मैदान में मौजूद दर्शकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार जनकपुरी के राजा जनक जी ने अपनी पुत्री सीता का विवाह करने के लिए सीता स्वयंवर का विशाल आयोजन किया जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से बड़े-बड़े राजा महाराजाओं से लेकर लंकापति रावण बाणासुर जैसे महान योद्धाओं को भी आमंत्रित किया गया था सीता स्वयंवर में राजा जनक जी ने घोषणा की थी कि जो भी इस धनुष को तोड़ा था उसी के साथ बेटी सीता का विवाह करा दिया जाएगा। इस सूचना पर बड़े-बड़े योद्धा धनुष तोड़ने के लिए आते हैं और अपना बल आजमाते है । लंकापति रावण और बाणासुर जैसे महान योद्धा भी धनुष तोड़ने के लिए पूरी जान लगा देते हैं परंतु धनुष तोड़ने की बात तो दूर धनुष को हिला भी नहीं सके इधर जब बड़े-बड़े युद्ध रावण जैसे महाबली धनुष नहीं छोड़ पाते हैं तो भरी सभा में राजा जनक जी उठकर खड़े होते हैं और कहते हैं कि लगता है अब पृथ्वी पर कोई वीर नहीं है जो कि धनुष को तोड़ सके और मन ही मन व्याकुल होते हैं तभी गुरु वशिष्ट के साथ भगवान श्री राम और लक्ष्मण विराजमान रहते हैं जब जनक जी धनुष नहीं टूटने को लेकर चिंतित होते हैं तो भगवान उठकर खड़े होते हैं और धनुष की परिक्रमा लगाते हुए मन ही मन अपने गुरु वशिष्ट से आशीर्वाद लेकर और धनुष को तोड़ देते हैं जैसे ही रामलीला मैदान में भगवान धनुष तोड़ते हैं इसी दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों द्वारा भगवान श्री राम के जयकारे लोग लगाते हुए हर्ष व्यक्त करते हैं पूरा रामलीला मैदान भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है। इधर धनुष टूटने की आवाज परशुराम के कानों तक पहुंचती है तो वह भी गुस्सा में आ जाते हैं और धनुष को टूटा हुआ देखकर आग बबूला होते हैं और मंच पर आकर ललकारते हैं कि धनुष किसने तोड़ा है उसे किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा किसने हिम्मत की है धनुष को तोड़ने की इस पर लक्ष्मण जी को गुस्सा आ जाता है और वह खड़े हो जाते हैं इस दौरान परशुराम जी और लक्ष्मण जी के बीच संवाद होता है एक दूसरे को संबोधित करते हुए गुस्से में आ जाते हैं तभी भगवान श्रीराम उठकर खड़े होते हैं और लक्ष्मण को समझाते हुए कहते हैं कि है लक्ष्मण इस प्रकार से ऋषि-मुनियों पर गुस्सा नहीं हुआ जाता तुम अपने स्थान पर बैठ जाओ। इसके पश्चात प्रभु श्री राम ने स्वीकार करते हुए परशुराम जी से कहा कि हे नाथ हे धनुष तोड़ने वाला कोई आपका दास ही होगा और मेरे द्वारा धनुष तोड़ा गया है इस प्रकार से रामलीला में सीता संबर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के संदर्भ प्रसंग की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया इसके पश्चात जनक नंदिनी मां सीता ने स्वयंवर में आकर प्रभु श्रीराम के गले में माला पहनाई इस प्रकार से इस आकर्षक प्रसंग की लीला का बहुत ही शानदार तरीके से मैदान में मंचन किया गया। इस दौरान राजा जनक की भूमिका देवीराम गौर एवं परशुराम की भूमिका सीताराम गौर निवासी पेमत द्वारा आकर्षक ढंग से निभाई गई वही गुरु वशिष्ट की भूमिका पंडित बद्री पाराशर द्वारा निभाई गई

 

शहर में आज बुधवार को निकलेगी भगवान श्री राम की विशाल बारात शहरवासियों से स्वागत की अपील।

 

श्री राम लीला महोत्सव के चलते आज बुधवार को श्री राम बारात का विशाल आयोजन श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के तत्वाधान में किया जाएगा । शहर के चोपड़ा मोहल्ला स्थित मां दुर्गा मंदिर से राम बारात धूमधाम के साथ निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी बाराती बनकर शामिल होंगे, श्रीराम बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा । श्री रामलीला समिति द्वारा राम बारात की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी सहित सभी पदाधिकारियों ने श्री राम बारात में शामिल होकर धर्म का लाभ उठाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी धर्म प्रेमियों से की है।

 

इस प्रकार से रहेगा राम बारात का रूट।

 

मीडिया प्रभारी सी एल गौर ने बताया कि नगर में निकलने वाली विशाल श्री राम बारात बुधवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद से प्रारंभ की जाएगी जो कि पुरानी बस्ती होते हुए पुराना कोतवाली, श्री राम जानकी मंदिर, तिपट्टा बाजार, दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, सांची मार्ग होते हुए महामाया चौक, श्री राम लीला गेट से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।यहां महा आरती का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

Ravi Sahu

’शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण’ ’आदिवासियों को निकलने में हो रही परेशानी

Ravi Sahu

बागली विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री बारेला से भेंट की

Ravi Sahu

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, आमजन ने लगाया जाम

Ravi Sahu

1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत

Ravi Sahu

शासन द्वारा 37 प्रकार की योजनायें निर्धारित की गई हैं, उनका शत-प्रतिशत निराकरण कैंप के माध्यम से 31 अक्टूबर तक किया जाये-कलेक्टर श्री चैतन्य

Ravi Sahu

Leave a Comment