Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी….मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली और थानों ओर आरटीओ आफिसों पर हो रहा भ्रष्टाचार,महंगे डीजल, ओर मप्र शिवराज सरकार की गलत परिवहन नीतियों से परेशान होकर मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई 10 सितंबर को मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के साथ भोपाल पी सी सी में बैठक कर रहे हैं,जिसकी रूप रेखा तैयार हो चुकी है, और मध्य प्रदेश की परिवहन जांच चौकियों पर ट्रक वालों से हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की जानकारी कमलनाथ जी को देंगे और इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग रखेंगे ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाए जिससे ट्रक वालों को राहत की सांस मिले मप्र के सभी जिलों में यह अवैध वसूली चरम सीमा पर है आरटीओ अधिकारी बताते हैं कि हम पैसा देकर पोस्टिंग लेते है, इस खराब स्थिति से जब पिछले माह नरिंदर सिंह पांधे ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को अवगत कराया तो उन्होंनो हैरानी व्यक्त की ओर तुरंत एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ट की मीटिंग बुलाने हेतु श्री पांधे को निर्देशित किया,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता,सुशील सालुंके ने बताया कि ,कमलनाथ जी ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को स्वयं सुनेंगे ओर आने वाले समय मैं कांग्रेस पार्टी ट्रांसपोर्टर्स की मप्र मैं कैसे मदद करेगी इसकी भी रूप रेखा निर्धारित करेंगे 10सितंबर को मप्र के सभी जिलों से भारी संख्या में परिवहन प्रकोष्ट के पदाधिकारी ओर ट्रांसपोटर्स भोपाल पहुंच रहे हैं जहां कमलनाथ जी समक्ष अपनी बात रखेंगे यह पहला अवसर है जब कोई राजनीतिक पार्टी बिना किसी हड़ताल चक्काजाम के ट्रांसपोर्टर्स के लिए प्रकोष्ठ बना कर बिना किसी चुनाव के ही उनकी बात को बुलाकर सुनना चाहती है ओर उनकी समस्याओं का निदान कैसे हो इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Related posts

डी आई जी ग्रामीण देर रात पहुंचे पीथमपुर दौरे पर थाना सेक्टर 1 का किया ओचक निरीक्षण चाक चौबंद व्यवस्था पाकर हुए प्रसन्न

Ravi Sahu

चावल की कालाबाजारी करते पिकअप वाहन जप्त

Ravi Sahu

कटनी में पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह धूमधाम से निकाला गया

asmitakushwaha

संविदा एवं आउट सोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल सोपा ज्ञापन।।

Ravi Sahu

अमलाहा स्थित आदिनाथ धाम पर साल के प्रथम दिन शांति धारा करके कि दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

Leave a Comment