Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, आमजन ने लगाया जाम

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी

आर आई का नाम लिखकर अधेड़ ने की आत्महत्या, पत्र में लिखा- प्रताड़ना से तंग आकर कर रहा हूं आत्महत्या

जोगी टिकरिया पुल पर मुख्य मार्ग पर लगा जाम

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, जिला मुख्यालय के समीप ग्राम गांगपुर निवासी एक अधेड़ ने फांसी लगा ली। जिसका शव शुक्रवार को घर में ही पंखे पर फंदे से लटका मिला। मृतक के परिजन पुलिस R.I. के ऊपर मृतक व्यक्ति को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने उक्त पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जबलपुर – अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बताया जाता है कि पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिस में मृतक ने रक्षित निरीक्षक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।

जूता पॉलिस करने का काम करता था मृतक

मृतक दिलीप अहिरवार की चाची कलावती अहिरवार ने बताया 45 वर्षीय दिलीप पिता कालू राम अहिरवार पांच साल से पुलिस लाइन में जूता पॉलिश करने जाता था। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि आरआई संध्या ठाकुर मुझे प्रताड़ित कर रही हैं। मुझको बोलती हैं, किसके आदेश से आते हो? घटना के समय दिलीप की पत्नी इंद्रा बाई अपने बेटे शिवम और बेटी निशा के साथ मंडला रिश्तेदारी में गई थी। मृतक की पत्नी के अनुसार पति से दो दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी, उन्होंने बताया कि आरआई मैडम बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। मृतक के परिजन आरआई संध्या ठाकुर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर जबलपुर-अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग जोगी टिकरिया पुल पर जाम कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गनाथ मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक विजय गोठरिया, पुलिस बल के साथ जोगी टिकरिया पहुंची है वहीं कोतवाली पुलिस सहित SDM बलबीर रमण ग्रामीणों को समझकर सड़क पर से जाम हटाने की समझाइश दे रहे है।

Related posts

अहिंसा परमो धर्मों का संदेश जन जन तक पहुंचाया 

Ravi Sahu

जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब की 32वीं अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता शिवपुरी में 7 से 12 तक चलेगी प्रतियोगिता भोपाल की टीम रवाना

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का किया निरीक्षण

asmitakushwaha

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती दिवस पर भाजपा द्वारा सभी मतदान केंद्र पर मनाया जावेगा सुशासन दिवस

Ravi Sahu

जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए जान विश्वास संकल्प मनाया गया

Ravi Sahu

पुलिस की मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment