Sudarshan Today
BIHARमध्य प्रदेश

जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए जान विश्वास संकल्प मनाया गया

 सदानंद झा मुंगेर बिहार :-

पुलिस सप्ताह समारोह को लेकर आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दौरान पुलिस सभा को संबोधित करते हुए डीआईजी संजय कुमार ने आदर्श थाना जमालपुर मैं आयोजित पुलिस सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित पुलिस सभा को संबोधित करते हुए कहीं डि आई जी ने पुलिस पदाधिकारी को शपथ दिलाई तथा जन विश्वास संकल्प हमारा कार्यक्रम के तहत पांच परम को दोहराया पहला प्रश्न में जीरो टाइल्स लिस्ट पर महिला अपराध रंगदारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अपराधिक पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण पुलिस स्टेशन में खराब रख रखाव और वर्दी का अनुचित पहनावा जैसे विषयों पर प्रकाश डाला दूसरे चरण में 20 मिनट के अंदर किसी भी आपातकालीन स्थिति यह एवं घटनाओं में 112 डायल की सुविधा पर पुलिस पहुंचेगी वहीं मात्र 20 मिनट में ही किसी लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस के घटना स्तर पर पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है वहीं 20 दिनों के अंदर किसी भी न्यायालय से प्राप्त संबंध वारंट का तमिल करने का निर्देश है तीसरा प्रश्न में किसी भी थाना में नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए 30 मिनट निश्चित है जबकि 30 दिनों के अंदर कांड जांच को पूर्ण करना वादी को निशुल्क प्रति उपलब्ध कराना चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना डीआईजी ने कहा कि चौथ पारण में 75 दिनों में किसी भी कांड का अनुसंधान का निष्पादन करना अनिवार्य होगी वहीं पांचवा पारण है 75 दिनों से 100% तक वैसे कार्य हैं जहां जनता का भरोसा जीतना सुरक्षा देना और उनकी फरियाद सुनकर निपटारा करना जिसमें खास शिकायत फिर कर बड़ी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना एवं गांव के मोहल्ला में अपराध सर्वेक्षण करना नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना विधि व्यवस्था पर नजर रखना सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी में से निगरानी करना और सभी सकरी अपराधों को 24 घंटे गतिविधियों पर पहली नजर रखना शामिल है इससे पूर्व जवानों ने दिया जी को गोद आफ ऑनर दिया मौके पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ऑपरेशन के एसपी कुणाल कुमार सीडीपीओ राजेश कुमार जमालपुर इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार शो राजेश कुमार सी गौतम कुमार सी साहब राम एस आई निरंजन शर्मा हवलदार तारकेश्वर राम सी यशोदा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे सदानंद झा मुंगेर

Related posts

बाप बेटी का सम्बंध समुद्र से भी गहरा

Ravi Sahu

शिवपुरी पुलिस ने थाना कोलारस के अंधे कत्ल का खुलासा कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

भीमा कोरेगांव शहीदों के 206 वें शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी ने निकली बाइक रैली 

Ravi Sahu

गंगा दशमी प्रकट उत्सव के उपलक्ष में निकली शोभायात्रा हुआ भंडारा  

Ravi Sahu

पुलिस और आबकारी से बेखौफ हुए शराब माफिया, तरीके बदल-बदल कर मुख्यालय में खपत जारी

Ravi Sahu

(कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाई

Ravi Sahu

Leave a Comment