Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बाप बेटी का सम्बंध समुद्र से भी गहरा

 

जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि, सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है।*

और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं।

आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है।

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहता हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है।

 

Related posts

जिला महामंत्री बने राहुल गुप्ता 

Ravi Sahu

46 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिये मतदान 27 सितम्बर को,

Ravi Sahu

sapnarajput

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे गृह ग्राम, सुनी लोगों की समस्याएं कराया निराकरण

Ravi Sahu

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी दीपक शर्मा का सक्षम संस्था व दिव्यांग स्वाभिमान संगठन ने किया सम्मान

Ravi Sahu

शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ने से करंट की चपेट में आने पर युवक की हुईं मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment