Sudarshan Today
rajgarh

प्रशिक्षण उपरांत नल जल योजना का संचालन खुद करेंगी समिति।

प्रशिक्षण कार्यक्रम

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़- जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नरसिंहगढ़ के क्रियान्वयन सहायक दल भोपाल युवा पर्यावरण शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान (बायपास) द्वारा ग्राम स्तर और प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में कल ग्राम पंचायत झाड़ पिपल्या में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर राहुल चौरसिया द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना अंतर्गत हर घर नल से जल पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही हैं। इस कार्य मे केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार दोनों मिल कर कार्य कर रही हैं। ग्रामीणों की भागीदारी इस योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसलिए ग्राम पंचायत और ग्राम जल एवं स्वछता समितियों को जानना जरूरी है कि किस प्रकार ग्राम पंचायत में संचालित योजना का नियमित संचालन व संधारण हो, इसमे ग्राम जल समिति की क्या भूमिका रहेगी, एवं अन्य हितधारकों की क्या भूमिका होगी इस विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। राहुल ने समिति सदस्यों को बताया कि योजना के नियमित संचालन के लिए जरूरी है कि गांव वालों का विश्वास बने, पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए इसके भी उपाय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को ही मिलकर करनी होगी। प्रशिक्षण में दूषित जल से होने वाली बीमारियों, जल की गुणवत्ता, समय-समय पर जल की जांच पर भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राहुल चौरसिया, देवीसिंह दांगी, फील्ड फेसलेटर सीताराम पाटीदार,ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य मोजूद।

Related posts

खून की कमी, रीड की हड्डी फेक्चर के मरीज को रेलवे कर्मचारी ने दिया बल्ड।

Ravi Sahu

लोगों को नया जीवन दे रही 108 एम्बुलेंस।10 मिनट में मौके पर पहुंच घायल-मरीजों को संजीवनी दे रही एम्बुलेंस-108

Ravi Sahu

वन विभाग की मिली भगत से फॉरेस्ट की जमीन पर खोदा पंचायत ने तालाब।एकजुट होकर जिला पंचायत पहुंचे ग्रामीण, पंचायत में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप।

Ravi Sahu

एडीबी के कार्यकारी निर्देशक बोले.. विश्व में यह तकनीकी सबसे उन्नत सिंचाई परियोजना।

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment