Sudarshan Today
rajgarh

खून की कमी, रीड की हड्डी फेक्चर के मरीज को रेलवे कर्मचारी ने दिया बल्ड।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला चिकित्सालय में लगातार रक्त की कमी सामने आ रही है। जागरूकता की कमी के कारण यहां रक्तदान की संभावनाये बहुत कम रहती है। जब किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता लगती है तो वह स्वयं ही अपनी जान पहचान के साथ ही मित्रों व रिश्तेदारों से रक्त के लिए गुहार लगाता है। इसके बाद भी अगर व्यवस्था नहीं हो पाती तो सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज बनाकर मैसेज को वायरल किया जाता है। इसके बाद कोई रक्त वीर मरीज की समस्या को ध्यान में रखते हुए मदद के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक तक पहुंचता है। तब जाकर किसी को रक्त उपलब्ध हो पाता है ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में सामने आया जिसमें लखन पिता सिद्धनाथ निवासी भीलखेड़ी बलून वार्ड में रीड की हड्डी फैक्चर होने एवं रक्त की कमी के कारण भर्ती था। इस प्रकार का मैसेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुजनेर निवासी विशाल लोहिया जो की रेलवे कर्मचारी होकर मुंबई में अपनी सेवाएं दे रहा है। हाल ही में खुजनेर शहर में छुट्टी मनाने के लिए आया हुआ था। उसने जब इस प्रकार का मैसेज देखा कि किसी को रक्त की आवश्यकता है तो तत्काल अपनी मोटरसाइकिल भरी गर्मी में उठाई और जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस रक्तदान से जहां मरीज को राहत मिली वहीं उस वक्त मौके पर मौजूद राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के पी पवार, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश खरे, पार्षद कमाल खान, गौ सेवा समिति अध्यक्ष नवदीप लोहिया ने विशाल लोहिया की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Related posts

बंध पड़े कामों को शुरू करने विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष व सरपंचों ने की कलेक्टर से मुलाकात।

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों से संवाद- बताए सुरक्षा के तरीके।

Ravi Sahu

युवा ही देश के विकास की सबसे मजबूत रीड की हड्डी हे! केपी पंवार

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद की बैठक जिला पंचायत में संपन्न।बैठक में विधायक अमर सिंह यादव हुए शामिल।

Ravi Sahu

कान की समस्या को नजर अदांज करना बहरेपन को बुलाना है! डाॅ तिवारी श्रवण दिवस पर शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

पार्वती नदी से नियम विरूद्ध पानी खीचने पर चार मोटरें जब्‍त। तीन अज्ञात एवं एक ज्ञात आरोपी पर पुलिस में एफआईआर दर्ज।

Ravi Sahu

Leave a Comment