Sudarshan Today
rajgarh

बंध पड़े कामों को शुरू करने विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष व सरपंचों ने की कलेक्टर से मुलाकात।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

ज्ञापन सौंप कर रखी प्रमुख मांगे।

 

राजगढ़। जिले में समस्त ग्राम पंचायत में नवीन कार्य एवं पूर्व में स्वीकृत कार्य जिन पर रोक लगा दी गई थी। सभी कार्यों को प्रारंभ करने के लिए ब्यावर विधायक रामचंद्र दांगी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिले भर के सरपंचों ने शुक्रवार को राजगढ़ कलेक्टर हर्षित दीक्षित से मुलाकात की कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई इस मुलाकात में जहां सभी ने सामूहिक रूप से अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को ज्ञापन सौंपा वही अपनी मांगे भी रखी। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर व सरपंचों की माने तो ग्राम पंचायत के चुनाव हुए 15 महा हो चुके हैं ऐसे में जिले की 623 ग्राम पंचायत में अभी तक नवीन कार्य स्वीकृत नहीं हुए हे वहीं जो काम स्वीकृत हुए थे उन पर भी शासन स्तर से रोक लगी हुई है।इन सभी कामों को शीघ्र शुरू करने के लिए मांग रखी गई साथ ही नवीन कार्यों की मांग भी शामिल की गई। इसी के साथ मनरेगा योजना अंतर्गत स्टाफ डैम, चेक डैम, पुलिया निर्माण, रपटा निर्माण एवं सुदूर सड़क, खेत सड़क एवं अन्य हितग्राही मूलक कार्य प्रारंभ कराया जाने की मांग भी रखी गई साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत सार्वजनिक नवीन तालाब, हितग्राही मुलक तालाब, पक्की नाली निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात भी की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिए जाएं इसके लिए भी प्रमुखता से मांग की गई।जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर की माने तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में निवास करने वाली जनता नवीन कार्य प्रारंभ नहीं होने से भारी रोष में हैं कई बार जिले के सरपंच गणों को उनकी बातें सुनना पड़ रही है। जिले के सभी सरपंच गण नवीन कार्यों को लेकर काफी परेशान है अतः उन्होंने जल्द ही काम को शुरू करने की मांग भी कलेक्टर से की। इस अवसर पर ब्यावर विधायक रामचंद्र दांगी जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल जिला अध्यक्ष कैलाश दांगी, ब्लॉक अध्यक्ष रमाबाई सोनी, पूर्व जनपद सदस्य शिव सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सोनी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व जिलेभर के सरपंच मौजूद रहे।

Related posts

बड़े आशिक का जनाजा है, बड़े अच्छे से बिदाई करें !गृह मंत्री अमित शाह खिलचीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गरजे गृहमंत्री।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु साक्षात्कार प्रारंभ।

Ravi Sahu

कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 07 एवं 08 को

Ravi Sahu

हर बूथ पर बढ़ाए 370 वोट, 400 पार का लक्ष्य करें साकार!मंत्री टेटवाल अनुसूचित जाति मोर्चे की जिला बैठक पचोर में संपन्न।

Ravi Sahu

लोगों को नया जीवन दे रही 108 एम्बुलेंस।10 मिनट में मौके पर पहुंच घायल-मरीजों को संजीवनी दे रही एम्बुलेंस-108

Ravi Sahu

दिशा बोध शिविर में बच्चों ने जानी पुलिस थाना एवं डाकघर की कार्यवाही।

Ravi Sahu

Leave a Comment