Sudarshan Today
rajgarh

एडीबी के कार्यकारी निर्देशक बोले.. विश्व में यह तकनीकी सबसे उन्नत सिंचाई परियोजना।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़।एशियन डेवलपमेंट बैंक के दल ने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान अंतिम दिन कुंडालिया परियोजना के मुंडी पंप हाउस का भ्रमण किया। जहां तकनीकी अमले से प्रोजेक्ट की बारीकी को समझते हुए दल ने मार्च 2024 तक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए कहा है। ताकि क्षेत्र के किसानों को इस प्रेशराइज्ड सिंचाई प्रणाली का जल्दी लाभ मिल सके।एडीबी के एक्जुकेटिव डायरेक्टर समीर कुमार खरे, प्रोजेक्ट एडमिंस्ट्रेट यूनिट हेड बी चांसवत, प्रोजेक्ट ऑफिसर राजेश यादव, के मुरुगराज ने मुंडी पंप हाउस में लगे मोटर पंप, उनकी ऊर्जा खपत, पानी के उठाव और खेत तक के प्रेशर को लेकर भौतिक सत्यापन करते हुए यहां उपयोग की गए यांत्रिक और ऊर्जा उपयोग की सराहना की। इस दौरान कार्यकारी निर्देशक श्री खरे ने कहा कि विश्व की इस तरह की तकनीकी प्रणाली की यह पहली सिंचाई परियोजना है। इसे विश्व पटल के रूप में एडीबी अपने स्तर पर ले जाने का प्रयास करेगा। इसके लिए प्रमुखता से शुभंकर विश्वास, विकास राजोरिया का अनुभव व अर्जित ज्ञान की भी मदद ली जाएगी।एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित कुंडालिया परियोजना का भौतिक निरीक्षण के दौरान श्री खरे ने कहा कि प्रगति से हम पूरी तरह से संतुष्ट है। इसको समय पर पूरा कर किसानों को लाभान्वित करें, भारत सरकार द्वारा भी कुंडालिया परियोजना के मॉडल को अन्य प्रदेशों में इसी तरह तैयार कर मॉडल को मूर्त रूप देने के लिए विचार किया जा रहा हैं, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो और कम से कम पानी और बिजली खपत हो। उन्होंने मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के द्वारा 15 साल से किए गए सिंचाई क्षेत्र के प्रयास व इससे होने वाले बदलाव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य परियोजनाओं की अपेक्षा कुंडालिया सिंचाई परियोजना क्षेत्र विकास के लिए बेहतर साबित होगी।

Related posts

जनसुनवाई में आए 105 आवेदक, कलेक्टर ने सुनी समस्याएं कराया निराकरण।

Ravi Sahu

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप में 14 युवाओ का हुआ चयन।

Ravi Sahu

किसी भी स्‍थान पर पेयजल संकट की स्थिति निर्मित न हो ! कलेक्टर मवेशी के लिए पर्याप्‍त पेयजल के प्रबंध रहें, समर्थन मूल्‍य पर रबी उपार्जन प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हो।

Ravi Sahu

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

Ravi Sahu

भाजपा महिला मोर्चा की प्रेस कान्फ्रेस।10 जून से डलेगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त 

Ravi Sahu

समाज की गरीब बेटियों की शादी में बुजुर्ग ने दी 51 हजार की राशि।

Ravi Sahu

Leave a Comment