Sudarshan Today
शहडोल

जे आई टी बोरावा कॉलेज मैं असिस्टेंट प्रोफेसर हनीफ खान को पीएचडी की उपाधि मिलने पर जेआईटी बोरावा कॉलेज के चेयरमैन अरुण यादव ने दी बधाई

खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम बलकवाड़ा निवासी श्री हनीफ खान

 

जे आई टी बोरावा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी इंदौर से डिजाइन एंड इंप्लीमेंटेशन फ्रेमवर्क फॉर डिटेक्टिंग प्लांट डिसीसिसज लर्निंग टेक्निक विषय पर पी एचडी की
डॉ राजीव विश्वकर्मा प्रतिनिधि उपकुलपति के मार्गदर्शन में पूर्ण हुए इस शोध अध्ययन में कई फसलें जिसमें निमाड़ की कपास की फसल भी शामिल है का जमीनी सर्वे करने के बाद शोध पत्र तैयार किया गया है पीएचडी के दौरान डॉक्टर हनीफ खान का रिसर्च पेपर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुका है साथ ही 4 शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस में प्रस्तुत किए जा चुके हैं तथा शोध कार्य को भारतीय पेटेंट कार्यालय में पेटेंट भी कराया गया है
बलकवाड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर हनीफ खान ने बताया उनके पिताजी शिक्षक हैं इसलिए घर में शुरू से शिक्षा का माहौल था साथ ही उस समय के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय सुभाष यादव जी द्वारा क्षेत्र के किसानों के लिए किए गए विकास कार्य से प्रभावित होकर मन में क्षेत्र के किसानों के लिए कुछ करने की लालसा जागृत हो रही थी हमने देखा कि हिंदुस्तान जैसे गरीब देश में किसान को मौसम की मार झेलनी पड़ती है जलवायु परिवर्तन के साथ ही कीट जनित रोग एवं पौधों पर होने वाले अन्य रोगों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए
शोध के दौरान एक कार्य प्रणाली विकसित की इस कार्यप्रणाली से समाधान आसान हो सकेगा
डॉक्टर हनीफ खान की उपलब्धि पर जे आई टी
कॉलेज बोरावा के चेयरमैन अरुण यादव कसरावद विधायक सचिन यादव प्राचार्य डॉ अतुल उपाध्याय डॉक्टर सुनील सुगंधी तथा पिता हबीब खान एवं माता श्रीमती अनवरी खान एवं डॉक्टर खान की पत्नी नुरजहां खान ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

Related posts

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढ़ार में त्रि-दिवसीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों नें उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शित कर, हुये पुरस्कृ

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कटकोना क्र. 1 में जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का किया गया आयोजन*

Ravi Sahu

संभाग के पुलिस की मानवीयता की चर्चा सुखियों में चल रही है 

Ravi Sahu

कोई भी हुनर बेकार नहीं जाता – कलेक्टर छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

Ravi Sahu

धान में लग रहा रोग कीटनाशक दवा हो रही बेअसर किसान अन्नदाता हो रहें परेशान, प्रशासन बेखबर

Ravi Sahu

6 वर्ष से फरार वारंटी राहुल चढ़ा पुलिस हत्थे.

Ravi Sahu

Leave a Comment