Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कटकोना क्र. 1 में जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का किया गया आयोजन*

 सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

 

बुढार। ग्राम पंचायत कटकोना स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय जनों ने जल प्रबंधन पर पंचायत के ग्रामीण जनों को विस्तृत रूप से अवगत कराया।

महिला बाल विकास संचालनालय भोपाल की अधिकारी श्रीमती सीमां रघुवंशी के आतिथ्य में तथा महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी, सोहागपुर परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल एवं महिला बाल विकास बुढार अधिकारी एन.एन. खान के विशिष्ट आतिथ्य में महिला बाल विकास द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत शुक्रवार को वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रियंका ठाकुर ने जल को किस प्रकार से संग्रहित कर उसका सदुपयोग किया जा सकता है, विस्तृत रूप से उपस्थित जनों को अवगत कराया, वहीं वर्षाकालीन जल को संग्रहित करने सोखता गड्‌डा बनाकर तथा वाटर टैंक का प्रयोग करने तथा जल संग्रहण के विविध पहलुओं पर अवगत कराया तथा जल को व्यर्थ न बहायें जानें प्रेरित किया, क्योंकि जीवन में जल की अतिमहत्ता है।

महिला बाल विकास संचालनालय की अधिकारी श्रीमती सीमा रघुवंशी ने प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र कटकोना क्र. एक में विभागीय संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा केंद्र की जांच की वहीं टेक होम राशन की भी जांच की।

वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर आयोजित मेला कार्यक्रम अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की उपस्थिति रही।*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कटकोना क्र. 1 में जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का किया गया आयोजन* सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव
बुढार। ग्राम पंचायत कटकोना स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय जनों ने जल प्रबंधन पर पंचायत के ग्रामीण जनों को विस्तृत रूप से अवगत कराया।
महिला बाल विकास संचालनालय भोपाल की अधिकारी श्रीमती सीमां रघुवंशी के आतिथ्य में तथा महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी, सोहागपुर परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल एवं महिला बाल विकास बुढार अधिकारी एन.एन. खान के विशिष्ट आतिथ्य में महिला बाल विकास द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत शुक्रवार को वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रियंका ठाकुर ने जल को किस प्रकार से संग्रहित कर उसका सदुपयोग किया जा सकता है, विस्तृत रूप से उपस्थित जनों को अवगत कराया, वहीं वर्षाकालीन जल को संग्रहित करने सोखता गड्‌डा बनाकर तथा वाटर टैंक का प्रयोग करने तथा जल संग्रहण के विविध पहलुओं पर अवगत कराया तथा जल को व्यर्थ न बहायें जानें प्रेरित किया, क्योंकि जीवन में जल की अतिमहत्ता है।
महिला बाल विकास संचालनालय की अधिकारी श्रीमती सीमा रघुवंशी ने प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र कटकोना क्र. एक में विभागीय संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा केंद्र की जांच की वहीं टेक होम राशन की भी जांच की।
वृद्धि निगरानी एवं जल प्रबंधन पर आयोजित मेला कार्यक्रम अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की उपस्थिति रही।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेणुका स्थित ट्रेचिग ग्राउंड पर आज महापौर द्वारा किया गया वृक्षारोपण  

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर पंचायत सेमरा लखरौनी शिविर का आयोजन       

Ravi Sahu

बारिश में गिरा एक हिस्सा लालपुर स्कूल का जर्जर भवन

Ravi Sahu

नगर पालिका सिहोर कार्यभपारित कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी ने समस्यों के निराकरण को लेकर नपा सी.एम.ओ को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

जैन आचार्य की निर्मम हत्या का विरोध करने काली पटटी बांध कर जैन समाज ने निकाला मौन जुलुस,

Ravi Sahu

आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment