Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेणुका स्थित ट्रेचिग ग्राउंड पर आज महापौर द्वारा किया गया वृक्षारोपण  

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- आज पर्यावरण दिवस है इस मोके पर आप आमतौर पर जंगल खत्म होने की कहानिया पढते हो व जंगल दिन प्रतिदिन जंगल नष्ट होते जा रहा है, विश्व पर्यावरण दिवस पर आज नगर निगम द्वारा रेणुका स्थित ट्रेचिग ग्राउंड पर महापौर ,एम आय सी सदस्य निगम आयुक्त द्वारा वृक्षारोपण किया गया , इसके पश्चात महापौर ने बताया की इस साल आपने महसुस किया होगा की अप्रेल माह मे ही वर्षा चालू हो गई है और बताया की वनो को बचाना है प्रकृती को नष्ट मत करो अगर आज नही जागे तो धरती पर आने वाली पिड़ी के लिए रहने लायक जगह नही बचेगी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव ने कहा की नगर वासियों पर विश्वास है कि आपने अपने घर के आसपास वृक्षारोपण करे और पैड़ पौधौ को जिवन मे प्रकृती के प्रति विश्वास और संचार होगा हमे पर्यावरण शुद्धी एवं संरक्षण का लक्ष्य बनाना होगा इसलिये हर घर खुले मैदान में पैड़ पौधौ को लगाये जाये और पर्यावरण को बचाया जाये , इस अवसर पर वृक्षारोपण के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल , नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव,एम आय सी सदस्य धनराज महाजन, नितेश दलाल,भारत इंगले राजेश शिवहरे ,पार्षद हेंमेद्र महाजन, मोहम्मद जाफर, किशोर पाटील, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त जितेंद्र कुमार मंडलोई सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे, प्र,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक यंत्री अशोक पाटील, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थै

Related posts

राजपूत,किसानों के कल्याण और विकास के लिए चलाई जा रही हैं कई योजनाएं,रायसेन में रोजगार दिवस एवं एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी

Ravi Sahu

श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदिवासियों को गर्म वस्त्र वितरण कर मनाई दिवाली

Ravi Sahu

एकात्म अभियान अंतर्गत एक दिवसीय ध्यान शिविर आयोजित

Ravi Sahu

सरकारी अस्पताल को जरुरत है नये भवन की, संकीर्णता के चलते बर्बाद हो रही वेश कीमती मशीनरी

Ravi Sahu

आगामी त्यौहारों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment