Sudarshan Today
तलेन

गांव की महिलाएं बोली पंचायत सचिव श्याम मीणा ने सो-सो रुपए नल चालू करने के लिए पर पानी नल में आज तक नहीं आया

शोपीस बनी दो करोड़ रुपए से ऊपर की पानी की टंकी ,नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

मुकेश यादव तलेन

तलेन — मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज मामा का सपना है। कि घर-घर में पानी पहुंचे उसी उद्देश से ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की नल जल योजना चलाई गई। परंतु ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक द्वारा इस योजना में खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाले ग्राम पंचायत बारवां खुर्रम का है। जहां दो करोड़ से ऊपर की लागत से पानी की टंकी बनाई गई जो सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। करीब चार वर्ष पूर्व राजगढ़ सांसद रोडमल नागर द्वारा ढोल-धमाका आतिशबाजी के साथ टंकी का शुभारंभ किया था। ताकि गांव वालों को घर-घर में पानी मिल सके परंतु आज तक गांव में नल,जल योजना चालू नहीं हुई। ग्रामवासी धापू बाई,रेशम बाई,भंवरी बाई,मुन्नी बाई,बबलू आदि ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत का सचिव श्याम मीणा हम से नल चालू करवाने के लिए सो-सो रुपए प्रत्येक घर से ले गया है। परंतु नल आज तक चालू नहीं किया हम पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। यहां वहां से लाना पड़ता है।सांसद जी आए थे। शुभारंभ करने साफा-माला से स्वागत करवाने के बाद आज तक यहां देखने नहीं आए। करोड़ों रुपए की नल जल योजना सचिव,सरपंच, रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उल्लेखनीय है कि यही करोड़ों रुपए की नल जल योजना की हालत ग्राम पंचायत नाहली,अमलार,टिकरिया, बमोरी,परसु खेड़ी,महुआ,बनापुरा,बरनावद,बेजड़ आदि ग्राम पंचायतों के यही हाल है।

Related posts

धनतेरस के दिन से ही मां लक्ष्मी का आहार करना शुरू होता है। ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारी तलेन सेवा केंद्र के तत्वधान में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर

Ravi Sahu

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन मुकेश यादव तलेन तलेन —

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत ताजीपुरा में सीसी सड़क का किया भूमिपूजन नवनिर्वाचित सरपंच जिया उल्ला खाँ ने प्रथम कार्य का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री सड़क योजना मैं स्टीमेट को ताक में रखकर किया जा रहा निर्माण

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत भील खेड़ा में भ्रष्टाचार घोटाला अनियमितताओं का अंबार

Ravi Sahu

Leave a Comment