Sudarshan Today
तलेन

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत भील खेड़ा में भ्रष्टाचार घोटाला अनियमितताओं का अंबार

4 वर्ष पहले मरने वाले को दे दिया प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दोषियों पर कार्रवाई करवाने के लिए मुख्यमंत्री को दिया आवेदन

मुकेश यादव तलेन 

तलेन — राजगढ़ जिला की नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत भील खेड़ा मैं भ्रष्टाचार घोटाला की बाढ़ सी लगी हुई है।यहां ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच, रोजगार सहायक ने रूपए कमाने के उद्देश्य से मृतकों को प्रधानमंत्री आवास योजना दे दिया है। मृतक भूरी बाई पिता हिम्मत सिंह जाति चौरसिया निवासी भील खेड़ा की मृत्यु 17 मई 2018 में हो चुकी है और दिनांक 23 नवंबर 2021 को उसके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करके प्रथम किस्त 1 सितंबर 2022 दूसरी किस्त 19 सितंबर 2022 को निकाली गई।इसी प्रकार सिद्धनाथ पिता शंकरलाल सेन निवासी भरेड की मृत्यु 15 अक्टूबर 2019 को हो चुकी थी उसके नाम 15 मई 2020 को आवास स्वीकृत किया गया था जिसकी राशि निकालकर हड़प की गई इसी प्रकार तीन तीन मंजिल वाले जमीन जायदाद वाले को दो दो तीन तीन मकान स्वीकृत किए गए, निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया निर्माण हुआ ही नहीं और राशि निकाल ली गई ग्राम पंचायत में 200 शौचालय कागज पर बने हुए हैं परंतु जमीन पर एक भी नहीं सारी राशि डकार गए ग्रामीणों का कहना है की रोजगार सहायक ओमप्रकाश राजपूत बिना रुपए लिए कोई काम नहीं करता है वास्तविक काम के लिए हमें रुपए देना पढ़ते हैं उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भील खेड़ा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर घूंघट की आड़ में सरपंच बन गई जिसके नाम से सरपंच बनी उसे मालूम ही नहीं वह तो 15 वर्षों से राजस्थान रहती है हालांकि फर्जी दस्तावेज से सरपंच बनने का प्रकरण प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है

Related posts

मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत परसु खेड़ी का जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी खेल मैदान पर हो रही लहसुन की फसल

Ravi Sahu

नगर के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर हुआ कन्या भोज का आयोजन

Ravi Sahu

मिलनसार को नहीं मिली भगत से मिलेगा टिकट यही होता है यही होता रहा है अब भी यही होगा

Ravi Sahu

प्रीतिभोज के साथ तिवारी पेट्रोल पंप का शुभारंभ

Ravi Sahu

Ravi Sahu

जिला स्तरीय कला उत्सव में 3 छात्रों का चयन

Ravi Sahu

Leave a Comment