Sudarshan Today
तलेन

ब्रह्माकुमारी तलेन सेवा केंद्र के तत्वधान में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर

मुकेश यादव तलेन

तलेन — 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंति महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया। शासकीय हॉस्पिटल प्रांगण में भारत वर्ष में अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं। जिसमें सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आज के दिन भक्तगण ब्रह्म मुहूर्त से शिव ज्योतिर्लिंग पर दूध,जल,फूल, बेलपत्र से अभिषेक करते हैं। यह तो हम हर वर्ष मनाते हैं।जागरण करते हैं व्रत रहते हैं। लेकिन सही अर्थों में परमात्मा का आज अवतरण दिवस है।कलयुग और सतयुग की बीच का जो संगम युग है जिसको कहते हैं ब्रह्म मुहूर्त का समय इस समय स्वयं परमात्मा इस धरा पर अवतरित होते हैं। और हम मनुष्य आत्माओं की ज्योति फिर से जगाते हैं जिसकी याद स्वरूप आज हम सब ने दीपक जलाया। परमात्मा कहते हैं कि हे मनुष्य आत्माएं तुम अपने अंदर के अवगुण को मुझ पर समर्पित कर दो और परमात्मा के जो गुण हैं उन्हें प्रसाद के रूप में ग्रहण करो लेकिन आज के दिन भांग धतूरे का भगवान को अर्पित करते हैं। हमने अब तक सही अर्थों में यह समझा ही नहीं कि भगवान को क्या अर्पित करना चाहिए और हर वर्ष हम महाशिवरात्रि मनाते हैं। आज अगर हम अपने अवगुणों को सही रूप में परमात्मा को अर्पित करें तो हमारे अंदर सुख,शांति,पवित्रता आ जाएगी। जिस दिन यह सत्य रूप समझ में आ गया कि हम सब परमात्मा की संतान है। ज्योति बिंदु स्वरूप है तो उनकी अनंत शक्तियां हम सभी को प्राप्त होगी तो आओ हम सब सच्चे रूप से महाशिवरात्रि पर्व मनाएं।सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा।कार्यक्रम में मंच पर विराजमान डॉक्टर एन.एस.करोडिया, थाना प्रभारी शैलेंद्र चंद्र कर्नाटका, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, कैलाश मोहन यादव,नीलम सोनी,मानसिंह यादव, सभी अतिथियों के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी अतिथियों का बैज तिलक पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया तथा शिव ज्योतिर्लिंग की महाआरती एवं पूजन किया जिसमें नगर के आए हुए। गणमान्य नागरिक ने भी सभा में दीप जलाया। नदी मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य एवं शिव की महिमा पर प्रस्तुति दी गई। अंत में सभी महानुभाव के द्वारा शिव का ध्वज लहराया गया एवं प्रतिज्ञा भी की गई और अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरी सौगात दी गई इस कार्यक्रम में सुचारू रूप से मंच को संभाला हरि सिंह केशवाल,संजय भट्टाड़़ ,शिव प्रसाद शर्मा,राजेंद्र अग्रवाल,राम नारायण तिवारी, वल्लभ,मास्टरमाइंड राकेश यादव,नंदू नंदकिशोर यादव,अशोक पवार तथा नगर के वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे।
शिव ज्योतिर्लिंग के ऊपर बेलपत्र चढ़ाकर पंचमेवा प्रसाद वितरण किया।

Related posts

मुख्य चौराहे पर ब्रेकर नहीं होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दुर्घटना में घायल भोपाल रेफर

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बारवां खुर्रम में उज्जवल कान्वेंट स्कूल संचालक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़ मवेशी बंदे हैं वही बच्चे पढ़ रहे जवाब दार का कहना है कि जांच चल रही है

Ravi Sahu

चुनाव जीतने के बाद कहां गए वादा करने वाले पार्षद कहीं टिकाऊ की जगह बिकाऊ तो नहीं बन गए यही चर्चा नगर में

Ravi Sahu

अग्रवाल समाज तलेन ने कलेक्टर के नाम टप्पा कार्यालय में दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

रात 12 बजते ही गूंजने लगे आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे से धर्म विलीन हुआ नगर

Ravi Sahu

तलेन में बिजली विभाग के पीछे कृषि भूमि पर मोरम पत्थर से रोड बनाकर प्लांट काटे जा रहे 

Ravi Sahu

Leave a Comment