Sudarshan Today
तलेन

तलेन में बिजली विभाग के पीछे कृषि भूमि पर मोरम पत्थर से रोड बनाकर प्लांट काटे जा रहे 

मुकेश यादव 8878038801

तलेन. राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में आने वाले कस्बा तलेन में कृषि भूमि पर पत्थरों से रोड डालकर प्लाट काटे जा रहे हैं नगर के बिजली विभाग के पीछे कृषि भूमि पर पत्थर से रोड डालकर प्लाट काटे जा रहे हैं जानकारी के अनुसार करीब 5-6 प्लांट बिक भी गए हैं बताया जाता है कि सुजालपुर निवासी द्वारा कृषि भूमि खरीद कर कॉलोनी के नाम पर पत्थर से रोड डालकर प्लाट बेच रहा है इसी प्रकार इकलेरा रोड पर वात्रे गार्डन के सामने मस्जिद के पास जो कॉलोनी कट रही है वहां तरह-तरह के सपना दिखाकर प्लांट बेचे जा रहे हैं कॉलोनी में सुविधा बिल्कुल नहीं और प्लाट काटे जा रहे हैं अवैध कॉलोनी का गोरख धंधा जोरों पर फल फूल रहा है उल्लेखनीय है कि करौंदी जोड़ पर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की भरमार है जहां कृषि भूमि पर रोड डालकर प्लाट काटे जा रहे वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है पानी बिजली रोड जैसी सुविधा नहीं होने के बाद भी तरह-तरह का प्रलोभन देकर प्लाट बेच रहे हैं पूर्व में भी बिजली विभाग के पीछे अवैध तरीके से कई प्लांट बेचे गए थे वहां मकान बनाते समय प्लाट खरीदने वालों में कई लोगों में आपस में विवाद हुआ था तहसील कार्यालय न्यायालय तक मामला पहुंचा था इनका कहना है मैंने पटवारी जी से बोल दिया है वह मौका देखने जाएंगे और सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी मैं नगर परिषद वाले से बोल दूंगा। हम अवैध कॉलोनी का प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे।

प्रियंक श्रीवास्तव नायब तहसीलदार,तलेन

Related posts

रात 12 बजते ही गूंजने लगे आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे से धर्म विलीन हुआ नगर

Ravi Sahu

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलेन में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

Ravi Sahu

Ravi Sahu

गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को सिखाया जा रहा सामान्य ज्ञान

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायतों में घोटाला भ्रष्टाचार अनियमितताओं का अंबार ग्राम पंचायत परसुखेड़ी में जाकर देखा तो कई अनियमितताएं आई सामने

Ravi Sahu

अजमल जी के लाल बाबा रामदेव निकले नगर भ्रमण पर

Ravi Sahu

Leave a Comment