Sudarshan Today
तलेन

धनतेरस के दिन से ही मां लक्ष्मी का आहार करना शुरू होता है। ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी

मुकेश यादव तलेन

तलेन — धनतेरस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर तलेन के द्वारा दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे नगर के सभी गणमान्य महोदय उपस्थित हुए। कार्यक्रम का सुभारंभ सभी को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए किया।उसके पश्चात मिट्टी के दीपक जलाए गए। उसके पश्चात मां लक्ष्मी जी का पूजा अर्चन किया तथा भोग लगाया। वही तलेन सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने बताया कि धनतेरस के दिन से ही मां लक्ष्मी का आह्वान करना शुरू होता है दीपावली के 2 दिन पूर्व धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है इसका संबंध अन्य और स्वास्थ्य से होता है इस दिन हर कोई व्यक्ति नया चीज खरीदता है नए बर्तन सोने चांदी धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाकर स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं और इस दिन नए बर्तन में भगवान को भोग लगाया जाता है कहां जाता है स्वास्थ्य धन सबसे बड़ा धन होता है दीपावली का अर्थ ही है कि परमात्मा दीपराज स्वयं आकर आत्मा रूपी दि प्राणियों को ज्ञान का अमृत योग के प्रकाश से उनको प्रकाश में करते हैं अर्थात आत्मा की ज्योति जगाते हैं इसीलिए दीपावली को प्रकाश का पर्व माना जाता है हम सब आत्मा रूपी दीपक खुद को रोशन करके घर घर ज्ञान। का दीपक जलाते हैं इस रोशनी से हमारे अंतर्मन के मैल , काम क्रोध , लोभ , मोह ,अहंकार , और आलस्य को ज्ञान की फुलझड़ी से विनम्रता की चकरी से और दृढ़ता के रस्सी बम से इन विकारों को जला दो तो अंधकार दूर हो जाते हैं।तब शुद्ध स्नेही शांति संतोष आत्मिक भाव हम नहीं दुनिया स्वर्णिम युग अर्थात श्री लक्ष्मी श्री नारायण के युग का आह्वान करते हैं इस त्यौहार को रोशनी से भरा हुआ स्वर्णिम युग माना जाता है आए हुए गणमान्य ओमप्रकाश भट्टर , जगदीश महेश्वरी , कैलाश मोहन यादव , संजू भट्टर , चंदर सिंह उस्ताद , लक्ष्मी नारायण यादव, हरि सिंह केसवाल , ओम पाटीदार, काजल सोनी,मनमोहन यादव , लाड सिंह जी ठेकेदार मुकेश यादव पत्रकार , चेतन स्वरूप माथुर फिर सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी इसके पश्चात सभी का मुख मीठा कराया गया। इस कार्यक्रम में ईश्वरीय परिवार के सभी सदस्य सम्मिलित रहे।

Related posts

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

रुपए दे तो ले लेना पर वोट मत देना पार्टी के कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को समझ रहे बिकाऊ

Ravi Sahu

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष 4 दावेदारों में 3 यादव समाज के नगर में चर्चा सहमति से बनेगा या चुनाव होगा

Ravi Sahu

मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत परसु खेड़ी काजिले के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी खेल मैदान पर हो रही लहसुन की फसल

Ravi Sahu

मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत परसु खेड़ी का जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी खेल मैदान पर हो रही लहसुन की फसल

Ravi Sahu

डंपर से टकराई कार दो युवकों की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment