Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

 *शासन-प्रशासन के नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां….. नहीं हो रहा है शासन के आदेशों का पालन*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

काछीबड़ौदा(धार) हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायतीराज, स्वराज के सशक्त बनाने और पंचायत में महिलाओं के लिए अधिक प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से जिला व जनपद और ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित महिला प्रतिनिधित्व के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में उनकी भूमिका को मजबूत बनाने के उद्देश्य को आवश्यक किया गया है। उधर ग्राम सभा की बैठक व अन्य बैठकों में महिला सरपंच व पंचों की सक्रिय भागीदारी हो एवं महिला रक्षा पदों पर निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के एवज में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा व अन्य बैठकों में संचालन उनके पुरुष पति एवं अन्य परिजन द्वारा किया जाना पूरी तरह से वर्जित सरकार ने कर दिया है। इस संबंध सरकार ने यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि कोई सरपंच पति पंच पति महिला सरपंच एवं पंच के स्थान पर ग्राम पंचायत सभा की बैठकों में भाग लेते पाए जाते हैं। तो महिला सरपंच व महिला पंच की कुर्सी खतरे में आ सकती है। साथ ही सरपंच व पंच पद से पृथक भी किया जा सकता है। इसके बावजूद भी महिला सरपंच पति एवं उनके साथ-साथ पंच पति भी बढ़-चढ़कर ग्राम पंचायत व अन्य बैठकों में भाग ले रहे हैं। इस प्रकार शासन-प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं एवं आदेशों की अवेहलना की जा रही है।

Related posts

स्वच्छता के लिए बनाए सामुदायिक परिसर पर ताले, पंचायतें नहीं कर पा रही मेंटनेंस।

Ravi Sahu

भाई के हिस्से की रकम डकार कर राज की शरण मे पहुंचा बलदेव,हुई कोतवाली में शिकायत

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी ने 2023 को एक मिशन के तहत लेकर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा के लिए चलाया अभियान।

Ravi Sahu

प्रेस नोट पुलिस थाना मोती नगर जिला सागर

Ravi Sahu

अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सक्रिय हो जाएं कार्यकर्ता: महेंद्र सिंह किरार

Ravi Sahu

Leave a Comment