Sudarshan Today
रायसेन

हाईवे फोरलेन सड़क का हो रहा घटिया निर्माण

चंद्रेश जोसी सुदर्शन टुडे रायसेन

 पानी निकासी के लिए तोड़े डिवाइडर अभी तक मरम्मत नहीं कराई,उखड़ी सड़कों पर फिर से बढ़ने लगे सड़क हादसे ,सड़क एक्सीडेंट में 2 स्कूली छात्र हुए घायल ,कलेक्टर के बंगले के सामने ही घटिया सड़क निर्माण की खुली पोल,ठेकेदार गायब

रायसेन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांची विधानसभा सीट के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा हाईवे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग ₹530000000 की राशि मंजूर कराई है ।लोक निर्माण विभाग के अफसरों द्वारा इसका ठेका जिंदल सड़क कंपनी हरियाणा को दिया गया है ।सड़क ठेकेदार की मनमानी और घटिया सड़क चौड़ीकरण की वजह से वाहन चालकों सहित आम लोगों की मुसीबत बारिश के समय और भी ज्यादा बढ़ गई है ।घटिया सड़क की वजह से जगह-जगह सड़क धंस कर गिट्टी और डामर बाहर आ चुका है ।इस कारण आवागमन में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।अति वर्षा और लगातार बारिश की वजह से सड़क के दोनों तरफ बारिश का पानी जमा होने से निकासी की समस्या खड़ी हो गई थी ।जनहित में कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर ठेकेदार ने जल संसाधन विभाग रायसेन के सामने डिवाइडर को तोड़कर पानी निकासी के इंतजाम कराए थे ।डिवाइडर तोड़े जाने के बाद ठेकेदार जिंदल द्वारा अभी तक एक हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी उनकी मरम्मत नहीं कराई है ।जिसके चलते डिवाइडर का मलबा सड़क के बीचोबीच पड़ा हुआ है ।जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।

नालों की जगह बनाई नालियां…

सड़क ठेकेदार द्वारा हाइवे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के दोनों साइड नालों का निर्माण करना था ।सड़क के दोनों तरफ फिलहाल ठेकेदार के कर्मचारियों की उदासीनता अनदेखी की वजह से छोटी-छोटी नालियां बनाई गई है ।भारी बारिश में यह छोटी नालियां उफान पर आने से सारा पानी सड़क पर भरा रहा है। जिससे सड़क का मलबा जगह-जगह पड़ा हुआ है ।लोगों का कहना है कि यदि सड़क ठेकेदार गहरे नालों का निर्माण करता तो यह स्थिति नहीं बनती ।आधी समस्या तो अधूरे पड़े नाले और पानी निकासी के सही इंतजाम नहीं होना बताया जा रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है ।शुक्रवार को दोपहर स्कूली दो बच्चे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे ।तभी कलेक्टर बंगले के सामने

सड़क पर एक गहरे गड्ढे में उनका अगला पहिया धंस गया ।जिससे दोनों स्कूली बच्चे बाइक फिसलने से घायल हो गए हैं। इस दौरान कलेक्टर बंगले के अंदर से कलेक्टर अरविंद दुबे की गाड़ी आ रही थी। घायल बच्चों को देखकर उन्होंने तत्काल दूसरे वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया ।इस तरह तेजी बढ़ते सड़क हादसों का यह पहला मामला नहीं है ।इसके पहले भी सड़क हादसों के मामले जब तक उजागर होते रहे हैं। सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर पाटन देव क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मारुति ठेकेदार की जेसीबी से जा टकराई थी।जिससे कार में सवार 4 लोगों को चोटें लगी थी।बाद में कोतवाली पुलिस रायसेन के मौके पर पहुंचकर विवाद की स्थिति को शांत कराया था।

Related posts

लाडली गांव में टपरिया की जगह पर अवैध रूप से पीएम आवास निर्माण की शिकायत को लेकर गरीब गरीब दौलत राम ने कलेक्टर से की शिकायत

Ravi Sahu

नागरिकों को सरलता से मिल रहा है शासन की योजनाओं, सेवाओं का लाभ- श्री भट्ट

Ravi Sahu

जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन

asmitakushwaha

रायसेन कलेक्टर के आदेश के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग:मलेरिया विभाग ने शुरू किया दवा का छिड़काव, तालाबों में डाली गैंबुसिया मछली

asmitakushwaha

स्लग-03-स्वास्थ्य मंत्री ने किया 412 लाख के राजीवनगर रोड का भूमिपूजन, 32 साल से रोड निर्माण को लेकर परेशान थे ग्रामीण भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग से 2.60 किलोमीटर लंबा बनेगा रोड,स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का ग्रामीणजनों ने गांव गांव में फूलमालाओं से किया स्वागत

Ravi Sahu

ज्योतिषमत:सूर्य ग्रहण के बाद भी कैसे और कब मनाई दिवाली, जानिए…सूतक के चलते देवी देवताओं के मंदिरों के पट रहे बंद

Ravi Sahu

Leave a Comment