Sudarshan Today
रायसेन

लाडली गांव में टपरिया की जगह पर अवैध रूप से पीएम आवास निर्माण की शिकायत को लेकर गरीब गरीब दौलत राम ने कलेक्टर से की शिकायत

रायसेन। तहसील गौहरगंज के लाडली गांव निवासी दौलत राम पिता रामकिशन ने रायसेन पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन सौंपा है जिसमें उसकी कब्जे की जगह पर बनी टपरिया पर पड़ोसी उस जमीन पर जबरन पीएम आवास योजना का मकान का अवैध निर्माण कर रहे हैं जिससे परेशान दौलत राम ने एसडीएम कार्यालय गोहरगंज और तहसील कार्यालय गौरव और गंज के तहसीलदार को आवेदन देकर समस्या से अवगत करा दिया है लेकिन उन राजस्व अधिकारियों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की मजबूरी में वह गुरुवार को दोपहर रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया है।आवेदन में गरीब दौलत राम ने यह उल्लेख किया है कि ग्राम लाडली तहसील गौहरगंज में उसकी पिछले 40 50 सालों से कब्जे की जगह है जहां उसकी टपरिया वर्तमान में बनी है। उसके पड़ोसी रामफूल शासकीय पाटीदार है उसकी जगह भी मेरी टपरिया के नजदीक है।ऐसी स्थिति में पड़ोसी रामफूल मेरे पीएम आवास निर्माण मेरी टपरिया की पट्टे जमीन पर नहीं बनने दे रहा है।मेरी झूठी शिकायतें कर पीएम आवास पर आपत्ति उठा रहे हैं।गौहरगंज के नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया गया तो उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कागजी खानापूर्ति करने बाद दोबारा नहीं लौटे।कलेक्टर महोदय मेरे मामले की दोबारा जांच राजस्व अधिकारियों से करवाकर मुझे इंसाफ दिलाएं तो बेहतर होगा।

Related posts

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना:मछ्ली पालन को बढावा देने के लिए बनेगी सहारा, 31 अक्टूबर तक होगें आवेदन

Ravi Sahu

5 सितंबर को राष्ट्रपति पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित होंगे

asmitakushwaha

वृद्धा की निर्मम हत्या का आरोपी गिरफ्तार:महिला के सिर पर ईट मारी थी, रुपए चुराने के मकसद से किया था हमला

asmitakushwaha

वन विभाग ने स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराई:पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरुक, वन्य प्राणियों की दी जानकारी

Ravi Sahu

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिला सम्मान, शिक्षा की राह हुई आसान- जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न जिले में अब तक 78500 से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

Ravi Sahu

रविवार को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को दिया अर्घ्य,

Ravi Sahu

Leave a Comment