Sudarshan Today
रायसेन

रायसेन कलेक्टर के आदेश के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग:मलेरिया विभाग ने शुरू किया दवा का छिड़काव, तालाबों में डाली गैंबुसिया मछली

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

रायसेन।बारिश थमने के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। गंदगी और जगह-जगह पानी भर जाने से उसमें मच्छर पनपने लगे हैं। जिससे वायरल फीवर और मलेरिया जैसी बीमारियां पांव पसारने लगी है। बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने गंदगी और पानी भराव वाले स्थानों में दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते जिला मलेरिया विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रियवंदम गुप्ता के नेतृत्व में आज शहर में विभिन्न जल भराव के स्थानों पर मच्छर के लार्वा नष्ट करने वाले बेसिलस बैक्टीरिया बीटीआई का छिड़काव किया गया। इसके तहत ईदगाह के पास कॉलोनी का तालाब,खजिया तालाब के कपीछे जल भराव, मिश्र तालाब पूरे न तालाब कुम्हरिया तालाब ढोंगा, शरीफ नगर कालोनी संयुक्त कलेक्ट्रेट कंपोजिट कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन, और भी अन्य

जल भराव के स्थानों पर मच्छर के लारवा नष्ट करने वाले बेसिलस बैक्टीरिया बीटीआई का छिड़काव किया गया।

मच्छर को नियंत्रित करेगी दवा…..,

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह बैक्टीरिया मच्छर के लार्वा को नष्ट कर देते हैं। लगभग 20 मिनट में अपनी संख्या को दोगुना कर और मच्छर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित पहल है।

तालाबों में छोड़ी गई गंबूशिया मछली……

शहर के तालाबों के पानी को साफ स्वच्छ रखने के लिए गैंबुसिया मछली छोड़ी गई हैं। डॉ.गुप्ता न ने बताया कि मिश्र तालाब पूरेन तालाब में गैंबुसिया मछली का संचयन किया गया। यह मछली पानी को साफ रखती है और मच्छर के लार्वा को खाने में सक्षम हैं। मच्छर नियंत्रण और डेंगू नियंत्रण में भी यह पहल सहायक होगी।

Related posts

अब नहीं होगी राशन की कालाबाजारी:राशन दुकानों पर पीओएस मशीन से हो रहे ई-केवायसी,जिला खाद्य विभाग का मैदानी इस मामले में अलर्ट

Ravi Sahu

मनमानी:स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़:रायसेन में ऑटो के पीछे लटककर स‌फर कर रहे बच्चे, आरटीओ,यातायात प्रभारी बोले- सात दिन बाद होगी कार्रवाई

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित

Ravi Sahu

जिले में तीन चरणों में होंगे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव – कलेक्टर

Ravi Sahu

जिले में अब तक 1209.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज बीते 24 घंटे में 132.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

asmitakushwaha

रायसेन-रेत माफियाओं द्वारा रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ की गई जमकर मारपीट,

asmitakushwaha

Leave a Comment