Sudarshan Today
रायसेन

जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन

निर्वाचन स्वतंत्र , निर्विघ्न और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सभी अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें– जिला निर्वाचन अधिकारी

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों का पूरी निष्ठा से समन्वय बनाकर निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी पूरी सजगता के साथ कानून और शांति व्यवस्था, आबकारी एक्ट, शस्त्र अधिनियम, शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों में संपत्ति विरूपण नियम का पालन कराएं। सभी अधिकारी उनके क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण करें तथा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान लोगों से भी चर्चा करें तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार सहिता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नगरीय, तहसील, नायब तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

Related posts

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

लापरवाह प्रिंसिपल की करतूत उजागर

asmitakushwaha

बिगड़ते ग्लोबल सिस्टम को सुधारने जनप्रतिनिधि,आम व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा हुए सख्त, प्रतिदिन हो रहा है चोरी लूट का खुलासा, निरंतर की जा रही है बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला रैली निकालकर लोगों को किया प्रेरित  

asmitakushwaha

भाजपा से जशवंत उर्फ बबलू मीणा बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष:

asmitakushwaha

Leave a Comment