Sudarshan Today
बड़वाह

जेल बंदियों से मिले न्यायाधीशगण बन्दियों की समस्याएं समझकर उन्हें हल करने के निर्देश दिए

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती शुभ्रा सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती सिंह व मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना । जिन बंदियो की अपील नहीं हुई है। उन बंदियो की अपील करने के हेतु निर्देशित किया।न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बंदियों को अब न्यायालय में आम पेशियों पर उपस्थित होने से भी मुक्ति मिल गई है। क्योंकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाती है, जिससे उन्हें जेल से न्यायालय तक सुबह से शाम परेशान नहीं होना पड़ता है। बन्दियों को उनके परिजनों से मिलाने का भी अपना निर्धारित समय है, जिससे वह अपने परिजनों से आसानी से बातचीत कर पाते हैं, ऐसी ही अन्य समस्याओं के संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा जेलर श्याम वर्मा के माध्यम से बंदियों की समस्या हल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने बंदियों को गर्मी के मौसम में अपने आप को स्वस्थ रखने एवं जिन बन्दियो को बी. पी. व सुगर है उन्हें संतुलित आहार, योग, प्राणायाम करने के लिए कहा। और जेल नियमों का पालन करते हुए उत्तम व्यवहार की सलाह दी। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा जेलर श्याम सिंह वर्मा सर को बंदियो के लिए आंखो की जांच के लिए शिविर लगाने के लिए कहा।

पैरालीगल वालिंटियर दीपमाला शर्मा द्वारा बंदियों की कोर्ट की पेशी, जमानत संबंधी समस्याएं अन्य समस्याओं को समय समय पर न्यायलय तक पहुंचाया जाता है। उनके द्वारा भी बन्दियों की समस्याओं को न्यायाधीशगण के समक्ष रखा। बंदियो की कांउसलिंग के लिए अनुभवी काउन्सलर को बुलवाकर एक शिविर करवाने के निर्देश पैरालीगल वालंटियर कु. दीपमाला शर्मा को दिए। न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पाराशर व जेल स्टाफ की भी इस विधिक शिविर में उपस्थिति रही।

Related posts

अतिवर्षा के कारण परीक्षा से वंचित विद्यार्थी के लिए 30 जुलाई से वापस परीक्षा होगी,दो शिप्ट में विद्यार्थी पेपर हल करेगे

Ravi Sahu

पंचायत के त्रिस्तरीय चुनावों में सोमवार को नाम निर्देशन का अंतिम दिन था।

Ravi Sahu

शुरू हुआ सावन का महीना शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

Ravi Sahu

श्री श्री 1008 संत शिरोमणि डोलारी वाले बाबा का बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जन्म उत्सव

Ravi Sahu

सिविल अस्पताल बड़वाह में मैटरनल हेल्थ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

मात नर्मदे जनसेवा संगठन ने हाईवे किलर के मरम्मत की अपील की

Ravi Sahu

Leave a Comment