Sudarshan Today
बड़वाह

सिविल अस्पताल बड़वाह में मैटरनल हेल्थ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह दिनांक 22 जून 2022 को प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा सर के के निर्देश पर सिविल अस्पताल बड़वाह में मैटरनल हेल्थ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आपने गर्भवती महिलाओं एवं शिशु पंजीयन के बारे में सब सेंटर अनुसार स्वास्थ्य समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों की समीक्षा की गई। जिनका कार्य लक्ष्य अनुसार कम है। उन्हे सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए तथा आपने कहा कि समस्त पंजीकृत गर्भवती माताओं की एंट्री शत-प्रतिशत अनमोल पोर्टल पर भी की जाना सुनिश्चित करें , हाईरिक्स महिलाओं की पहचान कर उनका उपचार करवाना, 0 से 2 साल के बच्चों का टीकाकरण हंड्रेड परसेंट कराना है, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नीरज वर्मा ने पोर्टल पर एंट्री में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जिला स्तर से मीटिंग में उपस्थित हुए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ इंद्रजीत सावले सर ने परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी टीम वर्क से कार्य करें तथा नसबंदी कैंप में केस लाना सुनिश्चित करें , युष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के बनवाना है, सिकल सेल एनीमिया जांच कर उपचार कराना है ,जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज पाटीदार द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण एवं लारवा सर्वे के बारे में आवश्यक निर्देश दिए आपने कहा कि प्रत्येक बुखार के रोगी की जांच की जाना अति आवश्यक है ,डॉक्टर भास्कर सेन जिला CPHC सलाहकार ,प्रमोद महाजन जी द्वारा अनमोल पोर्टल पर एंट्री प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया l इस अवसर पर स्टेट आर आई मॉनिटर रवि देशवाली, अखिलेश चतुर्वेदी, खंड विस्तार प्रशिक्षक जगदीश खेडेकर ,बीसीएम प्रीति पाटिल नॉन मेडिकल सुपरवाइजर जगराम सिंह जी बघेल, उस्मान पठान मलेरिया निरीक्षक, ब्लॉक के समस्त सी एच ओ, ए एन एम उपस्थित रहे

Related posts

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक…

asmitakushwaha

नवीन तहसील परिसर में न्यायाधीशगण ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता का लगाया शिविर,

Ravi Sahu

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज अभियान जारी

Ravi Sahu

नावघाट खेड़ी पर भी 43 घंटों में जल स्तर 2 मीटर उतरा

Ravi Sahu

शिक्षा है अधिकार हमारा। बालकों का सरक्षण संवर्धन सप्ताह मनाया

Ravi Sahu

बड़वाह में कोरोना इफेक्ट ब्लॉक में 10 स्कूल बंद आरटीई के तहत पढ़ने वाले 82 बच्चों की बड़ी मुसीबत शिक्षा विभाग दोबारा प्रवेश की कर रहा है व्यवस्था

asmitakushwaha

Leave a Comment